जयपुर

Job Scam : भर्ती का बड़ा फर्जीवाड़ा, सरकारी लोगो और ईमेल के सहारे ठगी का खेल, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Fake Recruitment : फर्जी RRDC भर्ती का खेल। सरकारी लोगो और ईमेल के सहारे ठगी का खेल, RRDC भर्ती का खुलासा।

less than 1 minute read
Mar 18, 2025

जयपुर। राजस्थान रूरल डवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन (RRDC) के नाम से विभिन्न पदों पर भर्ती का फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया साइटों पर चल रहा है। विज्ञापन में RRDCVacancy - 2025 के नाम से बड़ी संख्या में रूरल डवलपमेन्ट ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर, कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती की विज्ञप्ति निकाली गई है। विज्ञापन में फर्जी तरीके से राज्य सरकार का लोगो लगा हुआ है तथा शासन सचिवालय का पता दिया गया है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में उप शासन सचिव प्रशासन धारा सिंह मीना ने बताया कि भर्ती विज्ञप्ति में आरआरडीसी के नाम से फर्जी वेबसाइट https://rajasthanrdc-gov.online तथा फर्जी ई-मेल rrdcgov@gmail.com दिया गया है। उन्होंने अपील की है कि यह एक फेक विज्ञप्ति है , युवा इसके झांसे में न आएं।

Updated on:
18 Mar 2025 11:01 pm
Published on:
18 Mar 2025 10:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर