जयपुर

Rajasthan Patwari Exam : बड़ा अपडेट, पटवारी परीक्षा की तिथि बढ़ेगी ? टूटा सस्पेंस, बोर्ड अध्यक्ष का आया फैसला

Patwari Vacancy 2025 : क्या पटवारी परीक्षा की तिथि बढ़ेगी? बोर्ड अध्यक्ष का आया बड़ा फैसला, 17 अगस्त या दिसंबर? पटवारी अभ्यर्थियों की दुविधा पर टूटा सस्पेंस, साढ़े छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी और सिर्फ एक तारीख... अब क्या होगा ?

3 min read
Jul 07, 2025
Students

Patwari Exam Date : जयपुर। राजस्थान में होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि इस परीक्षा की तिथि नहीं बढाई जाएगी। तय निर्धारित तिथि पर ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
दरअसल, राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए पदों की संख्या बढाई गई है। इसके लिए आवेदन भी रीओपन किए गए थे। वहीं अब कुछ अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी बोर्ड पर यह दबाव बना रहे हैं कि उन्हें अब परीक्षा की तैयारी के लिए कम समय मिला है। इसे नवम्बर व दिसम्बर तक बढाया जाए।

आपको बता दें कि राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर सेे किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती 2025 को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। अब तक इस भर्ती के लिए कुल 6,78,639 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। पहले यह संख्या 6,43,639 थी, जिसमें हाल ही में 35,000 नए आवेदन और जुड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें

RPSC Exam : आरपीएससी का बड़ा खुलासा, 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की प्रोफाइल असत्यापित

भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 3,705 पदों पर नियुक्ति होनी है। ऐसे में अब प्रत्येक पद के लिए औसतन 183 अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।

परीक्षा तिथि की घोषणा भी कर दी गई है। बोर्ड के अनुसार, पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 (रविवार) को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। पहले यह परीक्षा 11 मई को होनी थी।

परीक्षा तिथि को लेकर अभ्यर्थियों में शुरू हुई बहस, बोर्ड अध्यक्ष ने यह दिया जवाब

परीक्षा की तिथि बढ़ाने वाले अभ्यर्थियों का तर्क

1-बढी हुई तिथि के अनुसार नए अभ्यर्थियों को पटवार की तैयारी के लिए केवल 3 माह का समय ही मिल रहा है जोकि पटवार के सिलेबस के हिसाब से बहुत कम है। पटवार एग्जाम डेट नवंबर- दिसंबर में खिसकाने की कृपा करें ताकि नए अभ्यर्थी भी पूरी तैयारी के साथ एग्जाम दे सकें तब ही सभी के साथ न्याय होगा।

2-अगर पटवारी परीक्षा की डेट आगे नहीं बढ़ानी थी तो आवेदन ही रिओपन नहीं करने थे ना हमने फॉर्म भरा है और हमें 3 महीने का टाइम मिला जो कि पटवार के सिलेबस के हिसाब से बहुत कम टाइम है। हम 3 महीने में क्या-क्या पढ़े ? एक बार आप भी सोचिए। केवल 3 महीने में पटवारी के एग्जाम की तैयारी कैसे होगी ?

3-अध्यक्ष महोदय जी, आप इस भर्ती में डेट एक्सटेंड और फॉर्म रिओपन दोनों ही कर चुके हो। या तो आप पदवृद्धि और फॉर्म रिओपन करते ही नहीं। जिससे नई भर्ती जल्दी आती। और यदि की तो एग्जाम दिसंबर में करते ताकि नए अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले। हमारे अवसर भी खराब हुए और समय भी नहीं मिला।

परीक्षा की तिथि तय समय पर कराने वाले अभ्यर्थियों का तर्क

1-सर आपके हाथ जोडकऱ निवेदन है किसी भी भर्ती के फॉर्म रिओपन न करो, और परीक्षा दी हुई डेट पर ही हो प्लीज, थक चुके है रूम का किराया भरते-भरते, अभी परीक्षाएं टाइम पर ही करवाएं। खासकर पटवार, वीडीओ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी।

2-सर पटवार भर्ती की आगे बढ़ी हुई डेट को और आगे बढ़ाने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि जो विद्यार्थी कई सालों से मेरी तरह कर्जा करके पढ़ रहे हैं वो और लंबे समय तक कर्जा नहीं सकते। इसलिए एग्जाम समय पर ही करवाएं प्लीज।

3-सर तिथि आगे बढऩे से तैयारी करने वालों की पढ़ाई बिगड़ जाती हैं ओर वो अपनी पढ़ाई जिस तारीख के साथ करते हैं वो तिथि बढऩे के बाद नहीं कर पाते हैं। आपसे निवेदन है कि आप तय तारीख को ही एग्जाम पूरा करवाए।
इसीलिए पटवारी परीक्षा तय तारीख को ही हो।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का तर्क-

पटवारी परीक्षा की तिथि सब को महीनों से पता थी, हमने कई महीनों पहले हमारे कैलेंडर में छापी थी। हमारा प्रयास है कि 1. जितना हो सके सभी परीक्षाएं दी हुई तिथि पर हो, 2. ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि एक्सटेंड न हो, 3. फॉर्म भरने की प्रक्रिया रीओपन न हो।

ये भी पढ़ें

RAS Exam 2024 : 5 से 19 जुलाई तक अपलोड करें प्रमाण-पत्र, नहीं तो वंचित रह सकते हैं आरक्षण लाभ से

Updated on:
07 Jul 2025 11:09 am
Published on:
07 Jul 2025 11:05 am
Also Read
View All

अगली खबर