जयपुर

बिहार के नौकर ने जयपुर में मालिक के घर से उड़ाए 70 लाख रुपये, गांव में मां-बाप के नाम से जमीन खरीदी, फिर जो हुआ

Jaipur Latest News: जयपुर के बनीपार्क इलाके में एक घर में काम करने वाले नौकर ने छह महीने में अलग-अलग समय पर अलमारी में रखे बैग से करीब 70 लाख रुपये चुरा लिए। वह यहां से पैसे चुराकर गांव भेजता रहा, जहां मां और बाप के नाम से जमीन खरीद ली।

less than 1 minute read
Jun 03, 2025
आरोपी गिरफ्तार (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर के बनीपार्क थाना पुलिस ने एक व्यापारी के घर से 70 लाख रुपये चुराने के मामले में नौकर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी छह महीने से व्यापारी के घर में हाथ दिखा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में नौकर का पिता और साथी शामिल हैं।


बता दें कि पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 12 लाख रुपये और चोरी की रकम से खरीदी गई जमीनों के दस्तावेज बरामद किए हैं। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि बिहार के गया निवासी नौकर स्वागतम कुमार, उसके पिता सत्येंद्र दास और झारखंड के गिरिडीह निवासी सुनील तुरी को गिरफ्तार किया गया है।


स्वागतम घरेलू नौकर था


स्वागतम बनीपार्क निवासी मनीष चंदवानी के घर गत पांच वर्ष से घरेलू नौकर था। कुछ महीने से सुनील भी मनीष के घर काम कर रहा था। स्वागतम को पता था कि घर की अलमारी में रखे बैग में रुपये हैं। आरोपी ने अलग-अलग समय में 70 लाख रुपये चुरा पिता के पास गांव में पहुंचा दिए। पिता ने गांव में बेटे, बहू और खुद के नाम से जमीन खरीद ली।


साथी को दो लाख दिए


सुनील तुरी को जब चोरी का पता चल गया, तब आरोपी स्वागतम ने चोरी के रुपयों में से दो लाख रुपये चुप रहने के लिए दिए। सुनील से रुपये बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है। आरोपी सत्येंद्र ने बिहार के गया स्थित गांव खजुरी में खरीदी गई एक जमीन की कीमत 25 लाख रुपये और दूसरी जमीन की कीमत 35 लाख रुपये है। आरोपी पिता-पुत्र से चोरी की शेष रकम के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Published on:
03 Jun 2025 07:38 am
Also Read
View All

अगली खबर