Bisalpur Water Level: बीसलपुर बांध अब सिर्फ 1.15 मीटर दूर, एक और बारिश से बज सकते हैं सायरन, लगातार बढ़ रहा बीसलपुर का जलस्तर, गेट खोलने की उल्टी गिनती शुरू, त्रिवेणी की रफ्तार धीमी, पर बीसलपुर भरने की उम्मीदें बरकरार।
Bisalpur Dam: जयपुर। बीसलपुर बांध से रोजाना अच्छी खबर आ रही है। पानी की लगातार आवक के कारण बांध का गेज लगातार बढ़ता रहा है। त्रिवेणी से पिछले दो जुलाई से नॉन स्टॉप पानी आना जारी है। त्रिवेणी कभी आठ मीटर तो कभी तीन मीटर पर बह रही है। यही कारण है कि अब बीसलपुर बांध के भरने की उम्मीदें अधिक हो गई हैं। बांध 18 जुलाई सुबह दस बजे तक 314. 35 आरएल मीटर तक जा पहुंचा है। जो अब भरने से मात्र 1.15 आरएल मीटर ही बाकी रह गया है। क्षेत्र में एक बार और तगड़ी बारिश आ गई तो बांध के सायरन कभी भी बज उठेंगे।
बांध में लगातार पानी की आवक होने, राजस्थान में इस समय भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी होने सहित मानसून में अभी काफी समय होने के कारण बांध के भरने की उम्मीदें इस बार भी बरकरार हैं। इस कारण बांध प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है। गेट खोलने की तैयारियों का जायजा भी लिया गया है।
बीसलपुर बांध में त्रिवेणी का पानी आता है। इस समय त्रिवेणी की रफ्तार कुछ कम हुई है। त्रिवेणी 18 जुलाई को सुबह छह बजे तक 2.90 मीटर के गेज के साथ बह रही थी। बांध का गेज 314.35 आरएल मीटर तक पहुंच गया है।
12 जुलाई-313.92 आरएल मीटर
13 जुलाई-313.95 आरएल मीटर
14 जुलाई-314.03 आरएल मीटर
15 जुलाई-314.13 आरएल मीटर
16 जुलाई-314.25 आरएल मीटर
17 जुलाई-314.28 आरएल मीटर
18 जुलाई-314.35 आरएल मीटर