बांध का भराव क्षेत्र 313.50 आएल मीटर है। इधर त्रिवेणी नदी का बहाव भी अब भी कम ही चल रहा है। नदी का बहाव अब 2.40 मीटर ही रह गया है।
जयपुर। बीसलपुर बांध में पानी की आवक अब नाम-मात्र की रह गई है। पिछले चौबीस घंटे की बात की जाए तो शुक्रवार सुबह छह बजे तक मात्र पांच सेंटीमीटर ही पानी आया है। ऐसे में बांध के भरने की अब कोई उम्मीद नजर नहीं आती है। बांध में गुरुवार सुबह छह बजे तक 313.39 आरएल मीटर गेज था, वहीं शुक्रवार सुबह छह बजे तक यह गेज 313.44 आरएल मीटर हो गया।
यानी ऐसे में बांध में केवल पांच सेंटीमीटर ही पानी आया है। बांध का भराव क्षेत्र 313.50 आएल मीटर है। इधर त्रिवेणी नदी का बहाव भी अब भी कम ही चल रहा है। नदी का बहाव अब 2.40 मीटर ही रह गया है।
पिछले आठ दिन में इस रफ्तार से भरा बांध
15 अगस्त: -312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: -312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: -313.09 आरएल मीटर
18 अगस्त: -313.21 आरएल मीटर
19 अगस्त: -313.28 आरएल मीटर
20 अगस्त--313.34 आरएल मीटर
21 अगस्त- 313.37 आरएल मीटर
22 अगस्त- 313.39 आरएल मीटर
23 अगस्त- 313.44 आरएल मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर