6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam: पिछले सात दिन से इस रफ्तार से आ रहा पानी, त्रिवेणी नदी का बहाव यूं होता गया कम

Bisalpur Dam Update : अब मानसून ने रफ्तार फिर पकड़ी है, ऐसे में बांध के पानी तेज गति से आने और बांध के भरने की भी उम्मीद जग रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Aug 22, 2024

बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर

जयपुर। बीसलपुर बांध में इन दिनों की पानी की आवक कम हो गई है। कारण एक ही है कि यहां मानसून पूरी तरह से कमजोर पड़ गया था। लेकिन अब मानसून ने रफ्तार फिर पकड़ी है, ऐसे में बांध के पानी तेज गति से आने और बांध के भरने की भी उम्मीद जग रही है। यदि हम पिछले सात में बांध में पानी की आवक व त्रिवेणी नदी के बहाव की बात करें तो स्थिति आपके सामने स्पष्ट हो जाएगी। वर्तमान में बांध में 313.39 आरएल मीटर पानी है। वहीं बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर तक है। इस समय त्रिवेणी नदी का बहाव 2.45 मीटर है।

यह भी पढें : Bisalpur Dam: जिस रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी, ऐसे में बांध के भरने के चांस कम

पिछले सात दिन में इस रफ्तार से भरा बांध


15 अगस्त: -312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: -312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: -313.09 आरएल मीटर
18 अगस्त: -313.21 आरएल मीटर
19 अगस्त: -313.28 आरएल मीटर
20 अगस्त--313.34 आरएल मीटर
21 अगस्त-313.37 आरएल मीटर
22 अगस्त-313.39 आरएल मीटर

यह भी पढें :  20 साल में 7 वीं बार छलकने को बेताब हो रहा राजस्थान का यह प्रमुख बांध

पिछले सात दिन से इस रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी


16 अगस्त-3.00 मीटर
17 अगस्त-2.90 मीटर
18 अगस्त-2.70 मीटर
19 अगस्त-2.50 मीटर
20 अगस्त-2.50 मीटर
21 अगस्त-2.40 मीटर
22 अगस्त-2.45 मीटर

यह भी पढें :  आधा मानसून बीता, राजस्थान में अब तक यहां हुई सर्वाधिक बारिश

यह भी पढें :  बीसलपुर बांध: सायरन बजाने और गेट खोलने की तैयारियां अब तेज