जयपुर

Bisalpur Dam : बारिश थमी, लेकिन बीसलपुर बांध में हर पल आ रहा पानी, रोजाना बढ रहा गेज

Bisalpur Dam Storage Status : बीसलपुर बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा, रोजाना बढ़ रहा है गेज, त्रिवेणी का बहाव घटा, लेकिन बारिश के बाद भी बना है पानी का प्रवाह, बीसलपुर बांध 70% से अधिक भरा, जुलाई में भरने की संभावना प्रबल।

2 min read
Jul 07, 2025
बीसलपुर बांध में रोजाना आ रहा पानी। फोटो-पत्रिका।

Bisalpur Dam Water Level : जयपुर। इस समय भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़़ क्षेत्र में बारिश ने फिलहाल कुछ विराम लिया है। इसके कारण त्रिवेणी का बहाव लगातार कम होता जा रहा है। लेकिन पिछले दिनों हुई तेज बारिश के चलते बीसलपुर बांध में नियमित रूप से पानी की आवक बनी हुई है। बांध का गेज भी हर पल बढ रहा है। बांध का जलस्तर 7 जुलाई को सुबह नौ बजे तक 313.84 आरएल मीटर तक जा पहुंचा है।

त्रिवेणी अब घटकर रह गई 2.90 मीटर पर

बांध में त्रिवेणी का पानी आता है। लेकिन पिछले दो-तीन दिन से बारिश कमजोर होने से त्रिवेणी का बहाव लगतार कम होता जा रहा है। त्रिवेणी इस बार आठ मीटर गेज के साथ बही थी। वहीं अब धीरे-धीरे त्रिवेणी का गेज घटकर 2.90 मीटर पर ही रह गया है। ऐसे में बांध में पानी की आवक तो लगातार जारी है,लेकिन रफ्तार कम होने से बांध का गेज अब बहुत ही धीरे बढ़ रहा है।

इस रफ्तार से बढ़ रहा बांध का गेज (आंकड़े सुबह छह बजे तक के)

तिथिजलस्तर (आरएल मीटर में)
1 जुलाई312.56
2 जुलाई312.64
3 जुलाई313.07
4 जुलाई313.49
5 जुलाई313.65
6 जुलाई313.77
7 जुलाई-9 AM 313.84

एक नजर में जानें बांध के बारे में...

🔹 बांध की कुल भराव क्षमता: 315.50 आरएल मीटर


🔹 वर्तमान स्थिति (7 जुलाई सुबह 9 बजे तक): 313.84 आरएल मीटर


🔹 खाली क्षमता: 1.66 आरएल मीटर


🔹 भराव प्रतिशत: लगभग 70% से अधिक


🔹 त्रिवेणी बहाव: वर्तमान में 2.90 मीटर (पूर्व में 8 मीटर था)

यह है अब बांध की स्थिति...

बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। इस समय सात जुलाई सुबह नौ बजे तक बांध का गेज 313. 84 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। बांध इस समय 1.66 आरएल मीटर खाली रहा है। यूं बांध 70 फीसदी से भी अधिक भरा है। भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़़ क्षेत्र में मानसून की एकाध अच्छी बारिश आ गई और त्रिवेणी में भी अच्छा बहाव रहा तो बांध के जुलाई में भी भरने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: अगर जुलाई में खुल गए बीसलपुर बांध के गेट तो एक साथ बनेंगे 2 रेकॉर्ड

Published on:
07 Jul 2025 09:36 am
Also Read
View All

अगली खबर