14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bisalpur Dam: अगर जुलाई में खुल गए बीसलपुर बांध के गेट तो एक साथ बनेंगे 2 रेकॉर्ड

Bisalpur Dam Record : बीसलपुर बांध जुलाई में पहली बार भर सकता है, और यदि ऐसा हुआ तो यह न केवल इतिहास रचेगा, बल्कि प्रदेश के लाखों नागरिकों को जल संकट से राहत भी देगा। साथ ही, लगातार दूसरे साल गेट खुलने का दुर्लभ रेकॉर्ड भी दर्ज हो सकता है। अब सबकी नजरें आने वाली बारिश और बांध के गेज पर टिकी हैं।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jul 05, 2025

बीसलपुर बांध में तेजी से हो रही पानी की आवक। फोटो-पत्रिका।
बीसलपुर बांध में तेजी से हो रही पानी की आवक। फोटो-पत्रिका।

Bisalpur Dam Water Level Today : जयपुर। राजस्थान के तीन प्रमुख जिलों जयपुर, अजमेर और टोंक की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध में जलभराव की स्थिति लगातार बेहतर होती जा रही है। मानसून की जोरदार शुरुआत और त्रिवेणी नदी की तेज़ धार के चलते पिछले चार दिनों में बांध में 112 सेमी पानी की आवक हो चुकी है। 315.50 आरएल मीटर की कुल क्षमता वाले इस बांध का स्तर 5 जुलाई सुबह 10 बजे तक 313.68 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। यानी अब यह मात्र 1.82 मीटर खाली है। यदि यह रफ्तार बनी रही तो जुलाई के अंत तक बांध लबालब हो सकता है। और इसी के साथ दो बड़े ऐतिहासिक रेकॉर्ड बन सकते हैं।

पहला रेकॉर्ड-आज तक जुलाई में नहीं भरा

बीसलपुर बांध का निर्माण वर्ष 1996 में हुआ था। बांध पहली बार वर्ष 2004 में भरा था। बांध अब तक कुल सात बार भर चुका है। बांध भरने के रेकॉर्ड को देखें तो बांध छह बार अगस्त माह में और एक बार सितम्बर माह में भरा है। यानी आज तक जुलाई में कभी भी लबालब नहीं हुआ है। लेकिन इस बार जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है। बांध की क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध पांच जुलाई को सुबह दस बजे तक 313. 68 आरएल मीटर तक भर गया है। ऐसे में बांध अब 1.82 आरएल मीटर खाली रहा है। बांध में आने वाली त्रिवेणी नदी की अब भी रफ्तार बनी हुई है। त्रिवेणी 3.50 मीटर गेज से बह रही है। कुल मिलाकर क्षेत्र में एक-दो अच्छी बारिश हो गई तो बांध के जुलाई में भरने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसा होता है कि जुलाई में भरने का पहली बार रेकॉर्ड बनेगा।

दूसरा रेकॉर्ड-तीस साल में आज तक लगातार नहीं भरा बांध

बीसलपुर बांध सात बार लबालब हुआ है। सबसे पहले वर्ष 2004 में भरा। इसके बाद वर्ष 2006 में दूसरी बार,
2014 में तीसरी बार, 2016 में चौाथी बार, 2019 में पांचवी बार, 2022 में छठी बार, 2024 में सातवी बार बांध के गेट खुले हैं। लेकिन एक बार भी कभी लगातार दो वर्ष गेट नहीं खोले गए है। इस बार बांध के जुलाई में ही खुलने की संभावना जताई जा रही है। यदि ऐसा होता है कि बांध के गेट लगातार दूसरी साल भी खुलने का रेकॉर्ड बन जाएगा।

बीसलपुर बांध का जलस्तर वृद्धि विवरण (2 जुलाई से 5 जुलाई तक)

दिनांकसमयजलस्तर (आरएल मीटर)
2 जुलाईशाम 6 बजे312.67
2 जुलाईरात 10 बजे312.68
3 जुलाईसुबह 6 बजे313.07
3 जुलाईसुबह 8 बजे313.17
3 जुलाईसुबह 10 बजे313.22
3 जुलाईसुबह 11 बजे313.27
3 जुलाईसुबह 11 बजे313.28
3 जुलाईशाम 5 बजे313.37
3 जुलाईरात 10 बजे313.42
4 जुलाईसुबह 6 बजे313.49
4 जुलाईसुबह 9 बजे313.55
5 जुलाईसुबह 10 बजे313.67

💧 अतिरिक्त जानकारी:

  • बांध की कुल भराव क्षमता: 315.50 आरएल मीटर
  • वर्तमान जलस्तर (5 जुलाई, 10 बजे): 313.67 आरएल मीटर
  • शेष खाली स्थान: 1.82 मीटर
  • कुल स्टोरेज (अब तक): लगभग 67%