जयपुर

राजस्थान में अस्पताल ने MLA की मां का इलाज करने से किया इनकार, CM भजनलाल को लिखा पत्र

अस्पताल ने मंगलवार को सादुलपुर विधायक मनोज कुमार न्यांगली की कैंसर पीड़ित मां प्रेम कंवर का इलाज करने से इनकार कर दिया।

less than 1 minute read
Apr 09, 2025
RAJASTHAN POLITICS

RGHS News: राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के तहत जयपुर के महावीर कैंसर अस्पताल ने मंगलवार को सादुलपुर विधायक मनोज कुमार न्यांगली की कैंसर पीड़ित मां प्रेम कंवर का इलाज करने से यह कहकर इनकार कर दिया कि सरकार की ओर से योजना के तहत बकाया भुगतान नहीं हुआ है।

विधायक ने इस मामले की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने लिखा है कि उनकी मां का पिछले 8-10 महीनों से इलाज महावीर कैंसर अस्पताल में चल रहा है, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं।

200 से ज्यादा मरीज कतार में

उन्होंने पत्र में लिखा कि उस समय अस्पताल में 200 से ज्यादा मरीज मौजूद थे, जो दवाई और इलाज के लिए परेशान हो रहे थे। उन्होंने कहा, जब एक विधायक की मां को इलाज से इनकार किया जा रहा है, तो आम आदमी की स्थिति कितनी भयावह होगी।?

विधायक ने पत्र में लिखा कि मंगलवार को वे मां को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल ने कहा कि सरकार ने आरजीएचएस और मां योजना के तहत भुगतान नहीं किया, इसलिए इलाज संभव नहीं है। उन्हें बिना इलाज कराए ही घर लौटना पड़ा।

Published on:
09 Apr 2025 07:24 am
Also Read
View All

अगली खबर