6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RGHS Update : निजी अस्पतालों में 2000 रुपए से अधिक की दवा पर लगाई रोक, मरीज परेशान

RGHS Update : राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के तहत निजी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली दवाइयों पर भजनलाल सरकार कड़ी नजर रख रही है। पढ़ें पूरा मामला क्या है।

2 min read
Google source verification
RGHS Update Rajasthan Private Hospitals Rs 2000 Medicines More imposed Ban Patient upset

चन्द्र प्रकाश जोशी
RGHS Update : राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) के अंतर्गत निजी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली दवाइयों पर अब सरकार नजर रख रही है। निजी अस्पताल में संबंधित योजना के मरीज को एक बार में अधिकतम 2000 रुपए से अधिक की दवा नहीं दी जा रही है। ऐसे में जटिल बीमारी से पीड़ित मरीजों को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। आरजीएचएस योजना के तहत मरीज को 2000 रुपए तक की अधिकतम राशि की दवा एक बार में दी जा रही है। यहां संबंधित मरीज की एसएसओ आइडी लॉक होने का हवाला देकर निर्धारित राशि से कम की ही दवा दी गई।

पहले मिल रही थी

मनीषी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। ह्रदय रोग से संबंधित दवाइयां अब तक निर्धारित दिन तक की 3000 से 5000 रुपए तक की मिल रही थी। अब 2000 से अधिक राशि की दवा एक बार में देने से इनकार कर दिया।

दवा देना बताया

पंचशील स्थित एक निजी अस्पताल में डिस्चार्ज मरीजों को दवा पर 2000 रुपए तक ही देना बताया गया। पत्रिका प्रतिनिधि ने प्रभारी, फार्मासिस्ट से अलग-अलग जानकारी ली। हालांकि यहां आइडी लॉक होने से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में भूमि के पट्टे के नियमों में बड़ा बदलाव, अब निकाय भी जारी कर सकेंगे ई-पट्टा

रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ

जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में एक सेवानिवृत चिकित्सक ने आरजीएचएस से दवा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर करीब एक घंटे इंतजार किया। यहां नेटवर्क की समस्या के चलते रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। वे बैरंग लौट आए।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में बढ़ सकती हैं 2500 से ज्यादा ग्राम पंचायत, 4 जून तक पूरा होगा पुनर्गठन का काम

एक बार ही ले सकेंगे

निजी अस्पतालों में आरजीएचएस के तहत निर्धारित राशि तक ही एक बार में दवा ले सकेंगे। विभाग के आदेश हैं।
डॉ. ज्योत्सना रंगा, सीएमएचओ अजमेर

यह भी पढ़ें :Jaipur Hit and Run : जयपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, नशे में दौड़ाई SUV, 9 को कुचला, 3 की मौत


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग