जयपुर

मंत्रिमंडल विस्तार व फेरबदल की तेज हुई चर्चाओं के बीच जेपी नड्डा आज आएंगे जयपुर, CM से करेंगे मुलाकात

नड्डा राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार पार्टी मुख्यालय आएंगे। नड्डा गुरुवार शाम को आएंगे। अगले दिन शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे।

less than 1 minute read
Dec 26, 2024
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (Photo-ANI)

JP Nadda Jaipur Visit: मंत्रिमंडल विस्तार व फेरबदल की तेज हुई चर्चाओं के बीच गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा जयपुर आ रहे हैं।

दो दिवसीय दौरे के दौरान एक सरकारी कार्यक्रम के साथ ही प्रदेश भाजपा मुख्यालय भी आएंगे। जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संगठन विस्तार व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। राजस्थान भाजपा में संगठन फेरबदल भी जल्द होना है।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नड्डा राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार पार्टी मुख्यालय आएंगे। नड्डा गुरुवार शाम को आएंगे। अगले दिन शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। अभी मदन राठौड़ अध्यक्ष बनने के बाद से पुरानी टीम के साथ ही काम कर रहे हैं। उनकी मुख्यमंत्री से भी मुलाकात होगी। ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार व फेरबदल पर चर्चा हो सकती है।

शाम को लौटेंगे दिल्ली

इससे पहले नड्डा स्वामित्व योजना के तहत होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें प्रदेश के 1.50 लाख से ज्यादा ग्रामीणों को जमीन पट्टे वितरित किए जाएंगे। शाम को दिल्ली लौटेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर