जयपुर

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे जयपुर, MNIT में लगाया पौधा, RIC में कालिका यूनिट को दिखाई हरी झंडी

BJP President JP Nadda Jaipur Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे।

2 min read
May 31, 2025
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, फोटो- BJP राजस्थान

BJP President JP Nadda Jaipur Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही उनका भव्य स्वागत किया गया। बगरू विधानसभा की ओर से बनाए गए विशाल मंच पर कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया।

इस दौरान नड्डा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक ने सिद्ध कर दिया कि अगर कोई भारत की ओर आंख उठाएगा, तो उसे घर में घुसकर जवाब दिया जाएगा। चार दिन में पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व का प्रमाण है।

नड्डा ने भारतीय सेना की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया गया और देश आज पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका नहीं है, यह निरंतर जारी रहेगा। जब तक पाकिस्तान के इरादे गलत हैं, यह जारी रहेगा, हम उसे सही जवाब देते रहेंगे। हम देश के नेतृत्व के साथ खड़े हैं, भारतीय सेना के साथ खड़े हैं।

कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर नड्डा ने उनकी सराहना की और कहा कि गर्मी के बावजूद उनका जोश बीजेपी के राष्ट्रीय और सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

MNIT में पौधारोपण किया

एयरपोर्ट से नड्डा सीधे मदनमोहन मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) पहुंचे। यहां उन्होंने विवेकानंद लेक्चर थिएटर कॉम्पलैक्स में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और परिसर में पौधारोपण किया। इसके बाद नड्डा अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सरकारी और पार्टी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कालिका यूनिट को दिखाई हरी झंडी

जे पी नड्डा ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में राज्य सरकार के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने राजस्थान पुलिस की 150 कालिका यूनिट को हरी झंडी दिखाई। साथ ही, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 32,755 छात्राओं सहित विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओं और बालिकाओं के खातों में धनराशि ट्रांसफर की।

तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल

बताते चलें कि दोपहर 3 बजे नड्डा RIC से रवाना होकर 3:10 बजे जवाहर सर्किल पहुंचेंगे। यहां से वे खुली जीप में सवार होकर तिरंगा यात्रा में शामिल होंहे। इस दौरान महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगे के साथ उनका स्वागत करेंगी। यह यात्रा महिला शक्ति को समर्पित थी, जो संगठन में उनके योगदान को रेखांकित करती है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में जयपुर संभाग के सरपंच से लेकर मुख्यमंत्री तक के जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। नड्डा ने कार्यकर्ताओं को सत्ता और संगठन का मूलमंत्र दिया। राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर प्रदेश बीजेपी में जबरदस्त उत्साह है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Published on:
31 May 2025 02:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर