जयपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: पीजी और हॉस्टलों की जांच के लिए चलेगा अभियान, पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन

atrika Mahila Suraksha Abhiyaan: जयपुर कमिश्नरेट पुलिस पीजी व हॉस्टल में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए अभियान चलाएगी।

less than 1 minute read
Mar 01, 2025

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस पीजी व हॉस्टल में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए अभियान चलाएगी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ व दक्षिण डीसीपी को इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया कि सभी थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पीजी व गर्ल्स-बॉयज हॉस्टल का सर्वे करें। कहीं पर भी लापरवाही मिलती है तो संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही आगामी दस दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय को भिजवाएं। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका लगतार पीजी-हॉस्टल में रहने वाली महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा को लेकर अभियान चला रहा है। इसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है।

सर्वे में यह जांचेगी पुलिस

  • हर थाना पुलिस हॉस्टल का नाम-पता, संचालक का नाम, हॉस्टल में कौन-कौन रह रहे हैं, कमरों की संख्या, वहां रहने वालों की संख्या, बिल्डिंग आवासीय है या फिर व्यवसायिक, जेडीए-नगर निगम से स्वीकृत है या नहीं।
  • पीजी-हॉस्टल में आपातकालीन स्थिति के दौरान क्या व्यवस्था है, वार्डन और सुरक्षा गार्ड रहते हैं या नहीं। हॉस्टल में काम करने वाले स्टॉफ का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया गया है या नहीं।
  • हॉस्टल संचालन करने वालों का और उसमें रहने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन है या नहीं।
  • छात्राओं के कमरों की चाबियां उन्हीं के पास रहती है या एक चाबी मालिक खुद के पास रखता है। अगर चाबी मालिक रखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें।
  • थाना स्तर पर पीजी व हॉस्टल चैकिंग की क्या व्यवस्था है, पीजी व हॉस्टल में रहने वालों के परिजन आते हैं तो उनको मिलवाने की क्या व्यवस्था है।
  • गेट खुलने की क्या व्यवस्था और गेट के आस-पास सीसीटीवी कैमरे हैं या नहीं।
Published on:
01 Mar 2025 07:36 am
Also Read
View All

अगली खबर