atrika Mahila Suraksha Abhiyaan: जयपुर कमिश्नरेट पुलिस पीजी व हॉस्टल में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए अभियान चलाएगी।
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस पीजी व हॉस्टल में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए अभियान चलाएगी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ व दक्षिण डीसीपी को इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया कि सभी थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पीजी व गर्ल्स-बॉयज हॉस्टल का सर्वे करें। कहीं पर भी लापरवाही मिलती है तो संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही आगामी दस दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय को भिजवाएं। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका लगतार पीजी-हॉस्टल में रहने वाली महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा को लेकर अभियान चला रहा है। इसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है।