एक कार में अचानक आग लग गई।
जयपुर। टोंक रोड स्थित नेहरू उद्यान गेट के बाहर आज सुबह करीब 9 बजे एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में कार जलकर खाक हो गई। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। आग को देखकर लोग दहशत में आ गए।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में पहले धुआं उठा और फिर कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी के कारण लगी होगी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।