जयपुर

CBSE : राजस्थान में 750 परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। राजस्थान में अजमेर रीजन के अंतर्गत 750 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 2.70 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें दसवीं कक्षा के 1.40 लाख और बारहवीं कक्षा के 1.30 लाख छात्र शामिल हैं।

2 min read
Feb 15, 2025

— परीक्षा देने के लिए 2.70 लाख विद्यार्थी पंजीकृत

— दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थी दे रहे परीक्षा, सुबह साढ़े दस बजे परीक्षा शुरू

— परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा, कड़ी जांच के बाद मिला विद्यार्थियों को प्रवेश

जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। राजस्थान में अजमेर रीजन के अंतर्गत 750 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 2.70 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें दसवीं कक्षा के 1.40 लाख और बारहवीं कक्षा के 1.30 लाख छात्र शामिल हैं। आज सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की भारी भीड़ देखी गई। सीबीएसई परीक्षाओं के पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों में उत्साह और तनाव दोनों का माहौल देखने को मिला।

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। छात्रों को सख्त जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए इस वर्ष भी सीबीएसई ने नए स्कूलों, प्राचार्यों और शिक्षकों को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और किसी भी प्रकार की अनियमितता रोकने में मदद मिलेगी।

सीबीएसई परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:30 बजे परीक्षा शुरू हुई, जो दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। आज दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का अंग्रेजी कम्युनिकेशन, अंग्रेजी लैंग्वेज और लिटरेचर का पेपर हो रहा है। वहीं, बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इंट्राप्रेन्योरशिप का पहला पेपर निर्धारित किया गया है। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान विद्यार्थियों को कुछ जरूरी सामान ले जाने की अनुमति दी गई है। वे अपने साथ पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स, बॉल पेन, स्केल, इरेज़र, कलर, शार्पनर, ब्रश, प्रवेश पत्र और स्कूल आईडी ले जा सकते हैं।

सीबीएसई ने नियमित विद्यार्थियों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य की है, यानी वे परीक्षा केंद्र में केवल यूनिफॉर्म पहनकर ही प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि, प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य नहीं है। सीबीएसई ने परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सख्त मॉनिटरिंग व्यवस्था की है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग टीम तैनात की गई है।

Published on:
15 Feb 2025 11:48 am
Also Read
View All

अगली खबर