Rajasthan Samachar : बैठक में सरकारी दफ्तरों में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने के धीमे चल रहे काम पर भी नाराजगी जाहिर की
Rajasthan Samachar : मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी विभागों को कामकाज में तेजी के साथ ही लंबित मामलों को निपटाने के लिए गति बढ़ाने के लिए कहा है। उन्होंने विभागों की तबादला नीति अभी तक तैयार नहीं होने को लेकर खिंचाई भी की। भर्ती प्रक्रिया, विधानसभा के प्रश्नों के जवाब भेजने में देरी और संपर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा की। लंबी चली समीक्षा बैठक में दर्जनभर विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों के कामकाज का प्रजेंटेशन दिया।
बैठक में सरकारी दफ्तरों में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने के धीमे चल रहे काम पर भी नाराजगी जाहिर की और इसमें तेजी लाने के लिए कहा। लंबित पत्रावलियों, ई-फाइल व डाक के औसत निस्तारण को लेकर चर्चा की। उन्होंने इस माह के अंत तक सभी अधीनस्थ कार्यालयों, निगमों तथा स्वायत्त संस्थाओं को भी पूर्ण रूप से ऑनलाइन फाइलों को करने के लिए कहा। उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा के लिए प्रस्तावित भू-नीति के को लेकर भी चर्चा की।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मुख्य सचिव सुधांश पंत सोमवार सुबह 9: 20 बजे जैकब रोड स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्यालय पहुंचे थे। पंत वहां बैठने वाले सभी 11 मुख्य अभियंताओं के कक्ष में पहुंचे तो सिर्फ एक मुख्य अभियंता अपने कक्ष में मिला। सार्वजनिक निर्माण विभाग के शीर्ष अफसरों की समय की पाबंदी को लेकर इस तरह की लापरवाही पर मुख्य सचिव उखड़ गए और उन्होंने विभाग के एसीएस संदीप वर्मा से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि 11 में से केवल एक मुख्य अभियंता ही उपस्थित है। आपके वरिष्ठ अधिकारी ही समय पर कार्यालय नहीं आ रहे हैं तो अधीनस्थ कार्मिकों में क्या संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि क्या ऐसे ही विभाग चल रहा है।