जयपुर

सीएम भजनलाल के क़ाफ़िले में कैसी घुसी कार, दुर्घटना की जांच करेंगी यह DCP, डीजीपी ने दिए निर्देश

Rajasthan News : सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में कार कैसे घुसी, इस दुर्घटना की जांच डीसीपी तेजस्विनी गौतम करेंगी। डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read

Rajasthan News : जयपुर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में बुधवार को एक कार घुसने से हड़कम्प मच गया। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच का निर्णय लिया है। पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने बताया कि इस घटना की जांच डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम को सौंपी गई है। इस घटना में मुख्यमंत्री की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची थी।

डीजीपी ने एएसआइ की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया

डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने इस दुर्घटना में पुलिस एएसआइ सुरेन्द्र सिंह की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। वहीं दुर्घटना में घायल पुलिस कर्मियों एवं अन्य घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।

सीएम भजनलाल के काफिले में घुसी कार, मचा हड़कम्प

मामला यह है कि जयपुर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर बुधवार को अचानक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक कार घुस गई। जिसके बाद से हड़कम्प मच गया। काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को घेर लिया, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी जान की परवाह किए बिना मौके पर डटे रहे। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों की मदद की और उन्हें नजदीकी जीवन रेखा अस्पताल पहुंचाया। जहां, एएसआइ सुरेन्द्र सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री ने घायल कार चालक पवन को भी अपनी गाड़ी से महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Published on:
12 Dec 2024 11:24 am
Also Read
View All

अगली खबर