जयपुर

Rising Rajasthan समिट से पूर्व CII की मीटिंग में शामिल हुए सीएम, राजस्थान में औद्योगिक डेवलपमेंट के ब्लू प्रिंट पर की चर्चा

कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में शामिल हुए सीएम भजनलाल शर्मा। राजस्थान में औद्योगिक डेवलपमेंट के ब्लू प्रिंट पर की चर्चा।

2 min read
Dec 08, 2024
CM Bhajanlal Sharma

जयपुर। इन्वेस्टमेंट समिट से एक दिन पहले रविवार को जयपुर में देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति पहुंच गए। इनमें से ज्यादातर उद्योगपति कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में शामिल हुए। शहर के पांच सितारा होटल में आयोजित बैठक में औद्योगिक डेवलपमेंट के ब्लू प्रिंट पर बात हुई। कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा भी पहुंचे। सीएम ने कहा कि इस समिट के जरिए प्रदेश के भविष्य के विकास की मजबूत नींव रखी जा रही है। कौशल विकास, आधारभूत ढांचा और अत्याधुनिक तकनीक के साथ बदलाव के हर पहलू पर काम कर रहे हैं।

राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत व स्थिर हो

सीएम ने आगे कहा- "सरकार और उद्यमियों के संयुक्त प्रयास, नीतियों और निर्णयों से एक-दूसरे के प्रति विश्वास बना है। इसे और मजबूत बनाने के लिए पॉलिसी फ्रेम वर्क में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं और यह काम निवेशकों-उद्यमियों के सुझाव के साथ आगे भी जारी रखेंगे। राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत व स्थिर हो और निवेशकों का विश्वास कायम रह सके, इस पर फोकस रहेगा।"

सीएम ने इस समिट के लिए सीआईआई की भूमिका की प्रशंसा की। औद्योगिक विकास की आधारशिला सीआईआई के सहयोग से रखी गई है। उन्होंने उद्यमियों से आह्वान किया कि आइए... हम सब मिलकर राजस्थान को निवेश, रोजगार के नए युग की तरफ ले जाने काम करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने सीएम आवास पर उद्योगपतियों के साथ भोजन किया।

5 औद्योगिक क्षेत्र शुरू कर दिए, 8 पर काम शुरू

सीएम ने बताया कि बीकानेर, बाड़मेर, नागौर में एक-एक, सवाईमाधोपुर जिले में दो औद्याेगिक क्षेत्र शुरू कर दिए हैं। वहीं, आठ नए औद्योगिक क्षेत्रों को तैयार करने काम चल रहा है। ये जयपुर, आबू रोड, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर और बालोतरा में है।

Updated on:
08 Dec 2024 09:24 pm
Published on:
08 Dec 2024 09:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर