जयपुर

राजस्थान के इस जिले को मिलेगी भरपूर बिजली, CM भजनलाल ने पावर प्लांट का किया उद्धाटन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के इस जिले को बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम ने बुधवार को 400 मेगावाट क्षमता के पावर प्लांट का उद्धाटन किया।

2 min read
Jul 24, 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर में 400 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्धाटन किया। इससे जिले के विकास में पंख लगने जा रहे है। सीएम भजनलाल ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'हमारी सरकार राजस्थान को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने तथा पेयजल एवं सिंचाई हेतु अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए कटिबद्ध है।'

सीएम शर्मा ने इस प्रोजेक्ट को लेकर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। जिसके बाद केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने 24 जून, 2024 को केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण को पत्र लिखकर राजस्थान को दक्षिण एवं पश्चिम रीजन के अनावंटित पूल से 200-200 मेगावाट (कुल 400 मेगावाट) बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया था।

पेयजल एवं सिंचाई हेतु कटिबद्ध- CM भजनलाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पोस्ट करते हुए लिखा कि 'प्रगति की स्वर्णिम गाथा लिख रहा नया राजस्थान…'आपणो अग्रणी राजस्थान' के विजन के अनुरूप आज जैसलमेर में 400 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया व आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।'

उन्होंने आगे लिखा कि 'इस समझौते के अंतर्गत जलापूर्ति, सिंचाई एवं विद्युत जैसी आधारभूत अवसंरचना क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। हमारी सरकार राजस्थान को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने तथा पेयजल एवं सिंचाई हेतु अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए कटिबद्ध है।'

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने किया आवंटन

जैसलमेर में 400 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र के शुरु हो जाने से राजस्थान को कुल 400 मेगावाट अनावंटित बिजली मिलेगी। प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आग्रह पर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने भीषण गर्मी को देखते हुए राजस्थान को 2 रीजनल पूल से अनावंटित बिजली का कोटा देने निर्णय किया था।

Updated on:
24 Jul 2024 02:48 pm
Published on:
24 Jul 2024 02:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर