राजस्थान में रात 12 बजे से CNG-PNG की नई दरें लागू हो गई है।
राजस्थान विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएनजी और पीएनजी गैस सस्ती करने के लिए वैट की दर 10 से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। जिसकी अधिसूचना वित्त एवं विनियोग विभाग ने रविवार को जारी कर दी है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने सीएनजी वाहन चालकों से लाखों रुपए की लूट को लेकर मुद्दा उठाया था। जिसके बाद सरकार ने एक्शन लिया है।
जयपुर शहर में प्रतिदिन 2 लाख किलो सीएनजी की बिक्री होती है। ऐसे में सीएनजी की नई दरें लागू करने से जयपुर शहर में सीएनजी गैस वाहन चालकों को करीब प्रतिदिन 4 लाख रुपए का फायदा होगा। पूरे प्रदेश का हिसाब लगाएं तो प्रतिदिन 60 से 70 लाख रुपए का फायदा होने वाला है।
वर्तमान में सीएनजी, पीएनजी पर 10 प्रतिशत वैट है। जिसे बजट सत्र में साढ़े 7 प्रतिशत करने की घोषणा की गई है। अब राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशनों पर आम नागरिकों को सीएनजी गैस 2 रु. 12 पैसे प्रति किलोग्राम सस्ती उपलब्ध होगी।