
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
Bhiwadi Development Authority: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को भिवाड़ी के बाबा मोहनराम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा मोहनराम के मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र में सुख-शांति, अमन-चैन बनाए रखने की कामना की। साथ ही बाबा मोहनराम मंदिर के तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को 600 करोड़ का प्रस्ताव दिया है। उस प्रस्ताव में भिवाड़ी डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाए जाने के बाद विकास में और तेजी आएगी। यहां का विकास जयपुर की तर्ज पर हो सकेगा।
केन्द्रीय मंत्री यादव ने कहा कि भिवाड़ी जिस तेजी से बढ़ रहा है। यहां कूड़े-कचरे के निस्तारण, कम से कम एक स्टेडियम, कम्युनिटी सेंटर और अस्पताल का विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री रहते मैंने नीमराणा में 5 एकड़ का हॉस्पिटल बनवाया।
भूपेंद्र यादव ने पानी किल्लत को लेकर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार गर्मियों में जिले में पानी की किल्लत ना हो, सप्लाई के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। मंत्री ने कहा कि लंबे समय से सिलीसेढ़ से पानी लाने मामला अटका हुआ था। जिसे कल वन्य जीव बोर्ड ने इसकी स्वीकृति दे दी है। अब सिलीसेढ़ से 24 नलकूप के द्वारा पाइपलाइन से अलवर में 12 एमएलडी पानी लाया जाएगा।
Updated on:
14 Mar 2025 04:34 pm
Published on:
14 Mar 2025 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
