एयरपोर्ट पर रविवार से लागू होगा विंटर शेड्यूल। इस शेड्यूल में कोलकाता, इंदौर, बेंगलूरु, दिल्ली, मुंबई के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी, जबकि आगरा, वाराणसी, बरेली, पंतनगर आदि शहर के लिए कोई फ्लाइट शुरू नहीं होगी।
जयपुर। प्रदेशभर के एयरपोर्ट पर रविवार से विंटर शेड्यूल लागू हो जाएगा। खास बात है कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की संख्या 70 पहुंच जाएगी। कोरोना काल के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है। इधर, इस शेड्यूल में जोधपुर से 9 शहरों के लिए 14 फ्लाइट्स संचालित होगी, जबकि बेेलगाम की फ्लाइट बंद हो जाएगी। इसके अलावा किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी।
दरअसल, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल 27 अक्टूबर से 29 मार्च तक जारी रहेगा। इसके तहत जयपुर से 21 शहरों के लिए 63 घरेलू व 6 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित होगी, जबकि वर्तमान में यहां से रोजाना 65 फ्लाइट ही संचालित हो रही है। बताया जा रहा है कि इस शेड्यूल में कोलकाता, इंदौर, बेंगलूरु, दिल्ली, मुंबई के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी, जबकि आगरा, वाराणसी, बरेली, पंतनगर आदि शहर के लिए कोई फ्लाइट शुरू नहीं होगी।
किशनगढ़- दिल्ली के लिए नई फ्लाइट
इस बार विंटर शेड्यूल में छह फ्लाइट शामिल की गई है,जबकि वर्तमान में महज पांच ही फ्लाइट संचालित हो रही हैं। यहां से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी। इसके अलावा सूरत की फ्लाइट इस शेड्यूल में भी बंद ही रहेगी। यहां से हिन्डन (दिल्ली), लखनरू, पूना, नागपुर एवं हैदराबाद के लिए हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं। इधर, जैसलमेर एयरपोर्ट से रविवार को कोई भी नहीं फ्लाइट शुरू नहीं होगी।
जोधपुर: रोज 14 फ्लाइट
जोधपुर इंटरनेशनल से चेन्नई के लिए फिर से फ्लाइट शुरू हो जाएगी, जबकि कोलकाता के लिए निराशा ही मिलेगी। इसके अलावा स्टार एयर ने जोधपुर-बेलगाम फ्लाइट बंद कर दी है। यहां से रोजाना 14 फ्लाइट उड़ान भरेंगी। इस बार शेड्यूल में कोई भी नया शहर नहीं जुड़ा।
कोरोना के बाद यह पहला मौका है, जबकि विंटर शेड्यूल में कम कनेक्टिविटी देखने को मिल रही है। जोधपुर से अब दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलूरु, चैन्नई, जयपुर, इंदौर, पुणे और हैदराबाद के लिए ही फ्लाइट उपलब्ध होगी। दिल्ली और मुंबई को छोडकऱ सभी शहरों के लिए हर रोज एक-एक फ्लाइट है।