राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ को ट्रेन में पालतू कुत्ते के साथ सफर करने पर कांग्रेस ने निशाने पर लिया। जिसके बाद अब सांसद ने करारा जवाब दिया है।
Rajasthan Politics: राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने 11 जून को ट्रेन से उदयपुर से दिल्ली तक अपने पालतू कुत्ते के साथ सफर किया। इस दौरान उदयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया। जिसकी वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की। कांग्रेस ने भी जमकर निशाना साधा। साथ ही लोगों ने भी उन्हें काफी ट्रोल किया।जिसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर रेलवे के नियमों का हवाला देते हुए ट्रोलर्स सहित कांग्रेस को करारा जवाब दिया।
सांसद महिमा कुमारी ने कांग्रेस और ट्रोलर्स को रेलवे के नियमों का हवाला देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ लोग भारतीय रेल के नियमों की जानकारी के बिना पालतू जानवरों के साथ यात्रा पर अनुचित टिप्पणियां प्रसारित कर रहे है। भारतीय रेल के नियमों के अनुसार, यात्री अपने पालतू जानवरों (जैसे कुत्ते, बिल्ली) को यात्रा के दौरान साथ ले जा सकते हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि पालतू जानवर के भोजन, पानी और सुरक्षा की जिम्मेदारी यात्री की होगी। मैं सभी पालतू जीव प्रेमियों से अपील करती हूं कि वे बिना संकोच के इन नियमों का पालन कर अपने पालतू जानवरों के साथ सुरक्षित, सुखद एवं आरामदायक यात्रा कर सकते हैं।
राजस्थान कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'भाजपा सांसद की ये तस्वीर गवाह है कि मोदी सरकार ने अमीर और गरीब के बीच खाई बहुत गहरी कर दी है। एक और आम जनता ट्रेन के टॉयलेट में यात्रा करने को मजबूर है तो दूसरी ओर ट्रेन के अंदर की भाजपा सांसद की यह तस्वीर बहुत कुछ बयान कर रही है।'
सोशल मीडिया पर देवाराम पटेल नाम के यूजर ने सांसद से पूछा कि 'क्या आम व्यक्ति भी अपने कुत्ते, बकरी को ट्रेन में ले जा सकता है'। एक यूजर ने इस बारे में भारतीय रेलवे से नियमों की जानकारी मांगी। यूजर विनोद कुमार ने कहा कि 'मैडम एक बार जनरल डब्बा में भी यात्रा करके फिर अनुभव साझा करना की गरीब आदमी कैसी परेशानी में यात्रा करता है।'
गौरतलब है कि सांसद महिमा कुमारी ने 11 जून को उदयपुर से दिल्ली तक ट्रेन में अपने पालतू कुत्ते के साथ यात्रा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि उदयपुर से दिल्ली तक भारतीय रेल में यात्रा का अनुभव अत्यंत सुखद और आरामदायक रहा। इस दौरान उदयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया, जहां स्वच्छता, व्यवस्था और आधुनिक सुविधाओं ने प्रभावित किया।'