Jaipur News: ड्रग्स की दुनिया में नए और खतरनाक तरीके अपनाए जा रहे हैं। पहले जहां नशीले पदार्थों की तस्करी पारंपरिक ड्रग्स तक सीमित थी, अब वन्य जीवों को भी इस काले बाजार का हिस्सा बनाया जा रहा है।
जयपुर। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने बैंकॉक से आई एक फ्लाइट में दो यात्रियों से प्लास्टिक के 7 डिब्बे जब्त किए हैं, जिनमें जहरीले सांप, बिच्छू और मकड़ियां थीं। यह देखकर कस्टम विभाग के अधिकारी भी दंग रह गए।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को हैदराबाद के मोहम्मद सैफुल खान और रामचन्द्रपुरम के शैख अजीज हुसैन को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की, तो सामने आया कि इन जीवों की तस्करी नशे के लिए की जा रही थी। कस्टम विभाग ने वन विभाग के अधिकारियों को भी इस बात की सूचना दी।
उधर, सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं वेटेनरी डॉक्टरों और स्थानीय वन्यजीव विशेषज्ञों द्वारा पैकेट को खोलकर फोटो लेकर वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो में भिजवाकर सत्यापन करवाया गया। डीएफओ विजयपाल सिंह के निर्देशन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकांश जीव उत्तरी व द. अमरीका की प्रजातियां हैं।
ब्यूरो ने भारतीय प्रजाति के न होने के चलते वन्यजीव अधिनियम में मुकदमा दर्ज नहीं किया। एग्जॉटिक कैटेगरी के चलते इन जीवों को डिपोर्ट किया जाएगा। अग्रिम कार्रवाई कस्टम विभाग की ओर से ही की जाएगी।
यह मामला दर्शाता है कि ड्रग्स की दुनिया में नए और खतरनाक तरीके अपनाए जा रहे हैं। पहले जहां नशीले पदार्थों की तस्करी पारंपरिक ड्रग्स तक सीमित थी, अब वन्य जीवों को भी इस काले बाजार का हिस्सा बनाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में यह मामला अंतरराष्ट्रीय तस्कर गैंग से जुड़ा लग रहा है। जब्त सांप में कई विदेशी नस्ल के हैं, जो देश में नहीं पाए जाते। एंटी वेनम दवा में भी इनके जहर का इस्तेमाल होता है।