Jaipur News: सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जयपुर का जोनल डायरेक्टर बताने का मामला सामने आया है।
Online Fraud: जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जयपुर का जोनल डायरेक्टर (आइआरएस) बताने का मामला सामने आया है। आरोपी ने एनसीबी का फर्जी लोगो और मुहर लगाकर स्टेट्स अपलोड किया था।
पुलिस ने आरोपी सर्वेश कुमावत को अजमेर रोड स्थित एक होटल से पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि विद्याधर नगर निवासी और एनसीबी की सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि विद्याधर नगर स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में घनश्याम सोनी जोनल डायरेक्टर हैं।
सोनी भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) के अधिकारी हैं। कृतिका के भाई आदित्य गोयल ने बुधवार को उसके वाट्सऐप पर एक स्क्रीन शॉट भेजा था। स्क्रीन शॉट के मुताबिक उसके विभाग में जोनल डॉयरेक्टर सर्वेश कुमावत को बताया जा रहा है। सर्वेश को वर्ष 2020 बैच का आइआरएस बताया गया है।
आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट की चैट से सामने आया कि वह अब तक 20 से ज्यादा लड़कियों को फंसाकर ठगी कर चुका है। हालांकि पुलिस उससे पूछताछ कर तस्दीक कर रही है।
भाई से यह जानकारी मिलने पर कृतिका ने इसकी सूचना अफसरों को दी। पूछताछ में सामने आया कि जयपुर के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी का अभी तबादला भी नहीं हुआ है। उज्जैन निवासी सर्वेश कुमावत ने फर्जी आदेश लगाकर विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया है। अंदेशा है कि एनसीबी का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से रुपए ऐंठे हैं। सर्वेश कुमावत ने एक स्टेट्स में खुद को आयकर विभाग में सहायक आयुक्त बताया है। वह एक्स पर भी सक्रिय है और उसके 1956 फॉलोअर्स हैं।