जयपुर

जयपुर में डबल मर्डर: किराएदार ने मकान मालकिन और बच्चे का गला रेता, पानी के टैंक में डाले शव

जयपुर के सांगानेर स्थित रघुनाथपुरी द्वितीय की घटना, किराएदार ने की हत्या, गला रेत वारदात को दिया अंजाम, कई जगह कटर चाकू से वार किए, फिर दोनों के शव घर के आंगन में बने पानी के टैंक में पटककर ढक्कन बंद कर दिया, आरोपी हिरासत में

2 min read

सांगानेर स्थित रघुनाथपुरी द्वितीय में सोमवार शाम एक किराएदार ने कहासुनी के बाद मकान मालिक प्रेम देवी बैरवा (50) और उसके 6 वर्षीय पोते गौरव की कटर चाकू से गला रेतकर व कई जगह गोदकर हत्या कर दी। बाद में दोनों के शव घर के आगन में बने पानी के टैंक में डाल दिया और ढक्कन बंद कर दिया। वारदात के समय दादी-पोता घर में अकेले ही थे।

घटना के बाद आरोपी किराएदार राजकुमार बैरवा टैंक के पास फैले खून को साफ कर रहा था, तभी मृतका की पुत्रवधु घर पहुंची तो उसे गुमराह करने के लिए कहा कि तेरे बेटे गौरव के चोट लग गई थी। उसे जयपुरिया हॉस्पिटल लेकर गए हैं। तब सूचना पर अन्य परिजन जयपुरिया हॉस्पिटल चले गए। वारदात का पता तब चला जब मकान में ही रहने वाले दूसरे किराएदार मुकेश की पत्नी पूजा शाम करीब छह बजे काम से घर लौटी और पानी लेने के लिए टैंक का ढक्कन खोला तो उसमें दादी-पोते का शव पड़ा देख चिल्लाने लगी। आस-पास के लोग एकत्र हो गए। तभी आरोपी राजकुमार को लोगों ने पकड़ लिया और स्थानीय लोगों ने मृतका के परिजन व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार को हिरासत में ले लिया।

करीब 20 मिनट में हत्या कर टैंक में डाल दिया था शव
प्रेम देवी के बड़े बेटे कन्हैयालाल ने बताया कि शाम करीब सवा पांच बजे मां ने फोन कर कहा कि शराब पीकर किराएदार राजकुमार उत्पात मचा रहा है। तब उसने अपनी पत्नी को मां के पास भेजा था। करीब 20 मिनट बाद ही पत्नी वहां पहुंची तो राजकुमार टैंक के पास खून साफ कर रहा था और बेटे गौरव के घायल होने की जानकारी देकर जयपुरिया हॉस्पिटल ले जाने की बात कही। उसने बताया कि राजकुमार आठ माह पहले ही उनके घर किराए से रहने आया था और एक टैंक व्यापारी के पास काम करता था। घटना के समय कन्हैया उसके पिता व छोटा भाई भी काम पर गए हुए थे।

Published on:
13 May 2024 09:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर