जयपुर। बजाज नगर में केन्द्रीय विद्यालय के सामने रोड लाइट के पोल में करंट आ जाने से सोमवार शाम एक छात्र की मौत हो गई।
जयपुर। बजाज नगर में केन्द्रीय विद्यालय के सामने रोड लाइट के पोल में करंट आ जाने से सोमवार शाम एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र सांचौर निवासी विकास कुमार विश्नोई जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। छात्र के परिजनों ने बजाज नगर थाने में मामला ग्रेटर निगम के खिलाफ रोड लाइट के पेाल में करंट लगने से मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मंगलवार काे शव का पाेस्टमार्टम करवा कर परिजनाें काे साैंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बजाज नगर थानाप्रभारी पूनम कुमारी ने बताया कि छात्र गश्त के दौरान पानी में बहता मिला था। उसे तुरन्त पुलिस गाड़ी से ही जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। तब तक उसकी सांस चल रही थी। डाॅक्टराें ने उपचार शुरू किया। कुछ ही देर में छात्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि विकास की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।