Rajasthan Assembly By-Election: चुनाव आयोग आज दोपहर देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है।
Rajasthan Assembly By-Election: जयपुर। राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर इसी साल उपचुनाव होने है। लेकिन, सियासी गलियारों में यही चर्चा है कि आखिर किस तारीख को विधानसभा उपचुनाव होंगे? ऐसे में राजस्थान को आज चुनाव आयोग से काफी उम्मीद है। क्योंकि चुनाव आयोग आज दोपहर देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान उपचुनाव की तारीख का ऐलान भी हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग की आज 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। संभावना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही राजस्थान की रिक्त सीटों पर उपचुनाव हो सकते है। हरियाणा सरकार का कार्यकाल अक्टूबर में खत्म हो रहा है। ऐसे में चर्चा है कि अक्टूबर में वहां चुनाव होंगे और इसी समय राजस्थान में भी उपचुनाव हो जाएंगे।
राजस्थान की खींवसर, झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी और सलूम्बर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है। खींवसर, झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा और चौरासी विधानसभा सीट के विधायक लोकसभा सांसद चुने गए थे, जिस वजह ये पांचों सीटें रिक्त हैं। वहीं, हाल में भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण सलूम्बर विधानसभा सीट रिक्त हो गई। जिस पर भी अब नया विधायक चुना जाना है।
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 6 सीटें रिक्त है। प्रदेश में अभी बीजेपी विधायकों की संख्या 114 है। वहीं, कांग्रेस के 66 विधायक है। इसके अलावा बाकी विधायक अन्य पार्टियों के है।