जयपुर

दौसा जिले में पटाखों के अवैध भंडारण पर 2 व्यापारी गिरफ्तार, व्यापारियों में मचा हड़कंप

टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए करीब एक लाख पचास हजार रुपए कीमत के पटाखों के अवैध भंडारण को जब्त किया है।

less than 1 minute read
Oct 24, 2024

Dausa News: मंडावर थाना पुलिस ने बुधवार को शहर के आबादी क्षेत्र में पटाखों का अवैध भंडारण करने पर अलसुबह दो व्यापारियों के घरों पर कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के पटाखों को जब्त किया। वहीं दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के घनी आबादी श्रेत्र में अनेक जगहों पर पटाखों का अवैध भंडारण किया जा रहा है, जो गतिविधि आमजन के जीवन को संकट में डालने वाली है।

इस पर थानाधिकारी ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इस पर पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देशानुसार थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई रमेश चंद, गुलाब सिंह, हैड कांस्टेबल रामोतार, कांस्टेबल विक्रम सिंह, गजेंद्र सिंह, सेवा राम, मानसिंह, संजय सिंह व महिला कांस्टेबल माया की टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए करीब एक लाख पचास हजार रुपए कीमत के पटाखों के अवैध भंडारण को जब्त कर गोपाल महाजन निवासी केशव नगर पाखर रोड मंडावर व राकेश गुप्ता निवासी भारतीय स्टेट बैंक के पीछे बंशी कॉलोनी मंडावर को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि पटाखाें के अवैध व्यापार पर पुलिस ने पिछले साल भी कार्रवाई की थी। इसके बावजूद अवैध भंडारण कर लोगों की जान को जोखिम में डाला जा रहा था। पुलिस की कार्रवाई से पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

Published on:
24 Oct 2024 02:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर