जयपुर

नियमित कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग

संविदा पर भर्ती किए जाने का विरोधबेरोजगारों ने सौंपा विधायक बलवान पूनिया को ज्ञापनपूनिया ने बेरोजगारों की आवाज उठाने का दिया आश्वासनविधानसभा सत्र में इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाने का दिया आश्वासन

less than 1 minute read
Jul 08, 2021
नियमित कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग



जयपुर, ८ जुलाई
राज्य सरकार की ओर से संविदा (contracts) पर कम्प्यूटर शिक्षक (computer teacher) भर्ती किए जाने के निर्णय के विरोध में गुरुवार को आईटी बेरोजगारों ने विधायक बलवान पूनिया (MLA Balwan Poonia) को ज्ञापन दिया और स्थाई भर्ती किए जाने की मांग की। पूनिया ने उन्हें विधानसभा में इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाने का आश्वासन दिया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पूनिया के आवास पर पहुंचे इन युवाओं का कहना था कि प्रदेश के 14 हजार स्कूलों में ९वीं और १०वीं कक्षाओं में कम्प्यूटर की पढ़ाई हो रही हे। १0वीं तक के स्कूलों में कम्प्यूटर विज्ञान अनिवार्य विषय है जिसे पढ़ाने के लिए स्थाइ्र शिक्षकों का होना अनिवार्य है लेकिन प्रदेश के स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षक नहीं हैं और ठेके पर रखे गए शिक्षकों के सहारे शिक्षा दी जाती रही है। कम्प्यूटर शिक्षा की खराब स्थिति पर हाईकोर्ट ने सरकार से नियमावली बनाने और पदों को भरने के आदेश जारी किए हैं। राज्य में हजारों युवा सोशल मीडिया के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग लम्बे समय से कर रहे हैं लेकिन अब सरकार संविदा पर कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। जिसका युवा विरोध कर रहे हैं। खुद प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश में संविदा पर शिक्षक भर्ती का विरोध किया है फिर भी राजस्थान सरकार संविदा पर कम्प्यूटर शिक्षक लगाने के निर्णय ले चुकी है जो आईटी शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवाओं की भावनाओं पर कुठाराघात है।

Published on:
08 Jul 2021 04:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर