बच्चों को नए कपड़े, फल, मिठाइयां, पूजन सामग्री और अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई।
जयपुर। दीपावली के अवसर पर वूमेन्स एम्पावरमेंट एंड सोसायटी वेलफेयर संस्था की ओर से त्रिवेणी नगर स्थित कच्ची बस्ती और घुमंतू समुदाय के बच्चों के बीच विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से बच्चों को नए कपड़े, फल, मिठाइयां, पूजन सामग्री और अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक एवं निदेशक सुशीला सारस्वत, अध्यक्ष अंशु गर्ग, कोषाध्यक्ष महेश सारस्वत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
सुशीला सारस्वत ने बताया कि दीपावली सिर्फ अपने घरों को सजाने और खुशियां मनाने का पर्व नहीं है, बल्कि यह जरूरतमंदों के साथ आनंद और प्रेम साझा करने का भी प्रतीक है। संस्था का उद्देश्य समाज के उस वर्ग तक खुशियां पहुंचाना है, जो अक्सर इन त्योहारों की चकाचौंध से दूर रह जाता है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखने लायक थी। उन्हें कपड़े और फल मिलते ही उत्साह झलक उठा। संस्था की टीम ने उनके साथ दीप जलाकर और मिठाइयां बांटकर दिवाली का आनंद साझा किया। सुशीला सारस्वत ने कहा कि समाज में ऐसे कार्यों से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि एकता और मानवता का संदेश भी फैलता है।