जयपुर

Divorce : शादी के 43 साल बाद 67 वर्षीय पति व 56 वर्षीय पत्नी में तलाक, पति ने लगाया ऐसा आरोप, फैमिली कोर्ट ने किया मंजूर

Jaipur Family Court : जयपुर के पारिवारिक न्यायालय में एक जोड़े ने शादी के 43 साल बाद तलाक लिया है। वजह जानकर आप हैरान जाएंगे।

less than 1 minute read
फाइल फोटो पत्रिका

Jaipur Family Court : पति-पत्नी के बीच शादी के प्रारम्भिक वर्षों में सामंजस्य नहीं बैठने से तनाव के कारण तलाक के अनेक मामले सामने आते रहे हैं। इसके विपरीत पारिवारिक न्यायालय में एक जोड़े ने शादी के 43 साल बाद तलाक लिया है। करीब चार साल पहले 67 वर्षीय पति ने अपनी 56 वर्षीय पत्नी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए तलाक के लिए अर्जी लगाई थी। इस पर तमाम साक्ष्य को देखने के बाद न्यायालय ने तलाक की अर्जी मंजूर कर ली।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में राजस्व कोर्ट में सरकार की पैरवी के लिए अधिवक्ताओं की रिटेनरशिप बढ़ाई गई, जानें किस जिले में हैं सबसे अधिक

'अपशब्द नहीं कहे'

इधर पत्नी का कहना है कि उन्होंने अपने पति को कभी अपशब्द नहीं कहें और ना ही मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पति सेवानिवृत्ति के बाद विलासिता का जीवन जीना चाहते हैं। इसलिए तलाक के लिए निराधार आरोप लगा रहे हैं। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद पेश किए गए साक्ष्य के आधार पर पति की ओर से दायर आवेदन पर तलाक मंजूर कर लिया है।

पति का आरोप- एसी में नहीं सोने देती

अपनी याचिका में पति ने कहा कि पत्नी शादी के बाद से ही उसे ताने मारती थी, इससे परेशान होकर उन्होंने सरकारी नौकरी से सेवानिवृति के लिए भी आवेदन कर दिया था। बाद में समझाइश और आपसी सहमति के बाद उन्होंने आवेदन वापस लिया था। पत्नी उन्हें एसी रूम में नहीं सोने देती। आए दिन अपशब्द कह कर अपमानित करती है। उन्होंने पत्नी पर उम्र छुपाने व मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की है।

ये भी पढ़ें

Good News : राजस्थान के थर्ड ग्रेड शिक्षकों की पदोन्नति जल्द! 10 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

Updated on:
25 Aug 2025 08:36 am
Published on:
25 Aug 2025 08:34 am
Also Read
View All
खुशखबरी: एसिड अटैक पीड़ितों को ‘वनपाल’ बनाएगी भजनलाल सरकार, 12वीं पास होना जरूरी, RSSB ने विज्ञापन में आरक्षित किए पद

नमस्कार, मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं…सुनते ही चौंका ग्रामीण, शिकायत पर रात होते-होते हैंडपंप में आने लगा पानी

Army Day Parade: जयपुर में आर्मी डे परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध

कोहरे में छिप गई आमेर महल की भव्यता व शान,नहीं हुए दीदार, पर्यटक खुद तस्वीर बन गए

राजस्थान में डिजिटल क्रांति: जयपुर में ऑनलाइन ई-पट्टा, भीलवाड़ा में AI से ढूंढ़ रहे सड़क के गड्ढे, डिजिफेस्ट में नवाचार पर चर्चा

अगली खबर