जयपुर

जयपुर में बस के नीचे आकर कॉलेज छात्रा की दर्दनाक मौत, राजस्थान रोडवेज ने लिया बड़ा एक्शन

Roadways Bus Hit College Student: जयपुर में तेज रफ्तार रोडवेज बस से हुई छात्रा की मौत के बाद RSRTC ने ड्राइवर का लाइसेंस रद्द करने के लिए लेटर लिखा है और एजेंसी को भी ब्लैकलिस्ट करने का आदेश दिया है।

less than 1 minute read
Nov 12, 2025
मृतका की फाइल फोटो: पत्रिका

RSRTC Action After Student Death: जयपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (RSRTC) ने सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की है। निगम ने कहा कि 'हादसे के लिए जिम्मेदार बस ड्राइवर का लाइसेंस रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को लेटर लिखेंगे। साथ ही जिस एजेंसी ने इस ड्राइवर को रखा था उसे भी ब्लैकलिस्ट कर दिया है।'

ड्राइवरों को मिलती है ट्रेनिंग

ड्राइवरों को समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाती है जिससे पिछले कुछ सालों में सड़क हादसों की दर में भी कमी आई है। 2024-25 में निगम की बसों से जुड़ी दुर्घटनाओं में 19% की कमी आई और मृत्यु दर में 33% की गिरावट आई है।

ये था मामला

जयपुर के पृथ्वीराज मार्ग स्थित सेंट्रल पार्क के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ था। जिसमें तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी सवार 23 साल की तनवी चांवरिया को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तनवी सड़क पर गिर गई और बस के पहिए के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका कनोडिया कॉलेज में फाइनल ईयर की स्टूडेंट थीं और ऑनलाइन कैब बुक करके घर लौट रही थी।

ये भी पढ़ें

पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी बहू, अचानक पहुंची सास… गला दबाकर मार दिया, अब मिली ये खौफनाक सजा

Updated on:
12 Nov 2025 02:20 pm
Published on:
12 Nov 2025 02:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर