प्रदेश में अंधड़ और बारिश के दौर ने जमकर तबाही मचाई है, फसलें बर्बाद होने से किसान मायूस हैं तो धूलभरी आंधी से आमजन परेशान हैं, IMD ने आज भी 20 शहरों में मौसम का मिजाज बिगड़ने का जताया अंदेशा
जयपुर। प्रदेश में बीते सप्ताह पारे में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी पर मौसम के बिगड़े मिजाज ने ब्रेक लगा दिए हैं। कई शहरों में पारा सामान्य या उसके आस पास दर्ज हो रहा है वहीं तेज गति से चले अंधड़ और उसके बाद मेघगर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि ने मानों किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में 20 शहरों में धूलभरी हवाएं चलने और कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं 13 अप्रेल से अंधड़ बारिश का दौर थमते ही पारे में बढ़ोतरी की आशंका भी जताई है।
देर रात से सुबह तक अंधड़ का दौर
प्रदेश में कल देर शाम से शुरू हुआ अंधड़ और बारिश का दौर आज तड़के तक जारी रहा। तेज गति से चले अंधड़ और बारिश संग गिरे ओलों से खेतों में काटकर रखी फसलें बर्बाद होने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चला और कुछ इलाकों में हल्की बौछारें भी गिरी। भीलवाड़ा,डूंगरपुर, प्रतापगढ़,पाली और बांसवाड़ा में भी आंधी चलने पर जनजीवन प्रभावित रहा।
आज भी अंधड़, बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज गति से चक्रवाती सतही हवाएं चलने पर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है। निम्न वायुदाब क्षेत्र बनने पर आज भी उदयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से धूलभरी हवाएं चलने और कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
कल से बढ़ेगी पारे की रफ्तार
मौसम विभाग के पूूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में सक्रिय चक्रवाती तंत्र कल से सुस्त पड़ने की संभावना है। जिसके असर से आगामी 14—15 अप्रेल से फिर से प्रदेशभर में भीषण गर्मी का दौर शुरू होने और दिन व रात के तापमान में पारा सामान्य से अधिक रहने की आशंका है।