जयपुर

78 लाख रुपए, 150 बीघा जमीन और 4 लग्जरी वाहन जब्त, ED की डिबॉक इंडस्ट्रीज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

ईडी ने डिबॉक इंडस्ट्रीज और नेचुरो इंडिया बुल लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

less than 1 minute read
Jul 07, 2025
Photo- Patrika Network

ईडी ने डिबॉक इंडस्ट्रीज और नेचुरो इंडिया बुल लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई में 78 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। ईडी के अनुसार डिबॉक के प्रमोटर मुकेश मनवीर सिंह ने वित्तीय धोखाधड़ी से प्राप्त 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि को रियल एस्टेट में निवेश किया था। जांच में 150 बीघा जमीन के कागजात भी जब्त किए हैं।

इस कार्रवाई में नेचुरो इंडिया बुल के प्रमोटर्स गौरव जैन, ज्योति समेत कई लोगों पर एक्शन लिया जा रहा है। ईडी ने शुक्रवार को इस कंपनी के जयपुर सहित टोंक, कोटा आदि जगहों पर स्थित ठिकानों पर छापे मारे थे। ईडी सूत्रों का कहना है कि डिबॉक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चाकसू के पास एक रिसॉर्ट बना रही थी। इसके अलावा एक विला परियोजना में भी कंपनी ने भारी निवेश किया है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में 500 करोड़ का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, 450 अधिकारी और कर्मचारी शामिल; जांच में खुली पोल

कई लग्जरी कारें जब्त

डेबॉक समूह के प्रबंध निदेशक मुकेश मनवीर सिंह के वैशाली नगर कार्यालय और निवास से रोल्स रॉयस, बेंटले, लैंड क्रूजर और मर्सिडीज जी वैगन समेत चार लग्जरी वाहन जब्त किए हैं। ईडी ने सेबी की शिकायत के बाद जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में 1800 करोड़ की ठगी… कॉलेज छात्रों को बनाया शिकार, सांसद ने DGP और वित्तमंत्री को लिखा पत्र

Updated on:
07 Jul 2025 12:56 pm
Published on:
07 Jul 2025 11:40 am
Also Read
View All

अगली खबर