जयपुर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा एक्शन, बोर्ड की कॉपी जांचे बिना नम्बर देने वाली शिक्षिका को किया निलम्बित

teacher suspension: माध्यमिक परीक्षा 2024 में विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं कर केवल योग में अंक प्रदान किया जो कि गंभीर लापरवाही है।

less than 1 minute read
Oct 29, 2024

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं साइंस की परीक्षा में कॉपियों की बिना जांच किए परीक्षक द्वारा मन माफिक नंबर देने के मामले में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय,भगवानगंज अजमेर की विज्ञान की वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती निमिषा रानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

श्रीमती निमिषा रानी ने माध्यमिक परीक्षा 2024 में विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं कर केवल योग में अंक प्रदान किया जो कि गंभीर लापरवाही है। इनके विरुद्ध मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर विभागीय जांच प्रारंभ करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,भेरूंदा, ब्लॉक भेरूंदा, जिला नागौर रहेगा।


शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी स्तर पर खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में भी इस तरह की गंभीर लापरवाही करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।

Published on:
29 Oct 2024 09:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर