जयपुर

RBSE का रिजल्ट आते ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का VIDEO VIRAL, टॉपर को फोन करके ये बोले

RBSE का रिजल्ट आते ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टॉपर्स से बात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो खबर के अंत में देखें।

less than 1 minute read
May 23, 2025
टॉपर्स से फोन पर बात करते शिक्षा मंत्री (फोटो: पत्रिका)

RBSE Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया। संभागीय आयुक्त महेश शर्मा ने अजमेर से ये परिणाम जारी किया जिसके तुरंत बाद ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टॉपर्स को कॉल करके बधाई दी और उनसे मजाक करते भी नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में मदन दिलावर हाथ में मार्कशीट लेकर कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं। दरअसल उन्होंने टॉपर को कॉल करके बोला 'नमस्कार मैं मदन दिलावर शिक्षा मंत्री बात कर रहा हूँ। आपने 12वीं साइंस में 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, आपको बहुत-बहुत बधाई लेकिन .20% नंबर कहां रह गए। टॉपर ने उत्तर दिया कट गए, जिस पर वह ठहाके लगाकर हंसने लगे।' शिक्षा मंत्री का टॉपर्स के साथ ये मजाक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूज़र्स को खूब पसंद आ रहा है।

देखें वीडियो :-

Updated on:
23 May 2025 12:31 pm
Published on:
23 May 2025 11:37 am
Also Read
View All
SmartPhone : टेक्नो ने टिटूप्रिंट के साथ मिलकर राजस्थान में अपनी विस्तार को दी और अधिक मजबूती

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026, दूसरे दिन वैश्विक नेतृत्व, नवाचार, पॉलिसी डायलॉग पर रहेगा विशेष फोकस

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो—60 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (31 दिसंबर 2025) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 60 में भेजी गई कहानियों में भविका सुथार, कृति और ​नीलम विश्वकर्मा की कहानियां उत्कृष्ट रहीं, जो किड्स कॉर्नर में प्रकाशित की जा रही हैं। उनके साथ सराहनीय कहानियां यहां दी जा रही हैं।

Schools Holiday : राजस्थान में क्या 6 जनवरी से खुलेंगे सरकारी-निजी स्कूल या और बढ़ेंगी छुट्टियां

आमेर महल:: पुरातत्व विभाग को सिर्फ कमाई की चिंता,पर्यटक टार्च के सहारे उतर रहे महल से नीचे,पर्यटकों में भय का माहौल

अगली खबर