जयपुर। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक संघ से जुड़ी महिला शिक्षिकाएं गुरुवार को जोधपुर दौरे पर गए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का विरोध करने पहुंची थीं, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने महिला शिक्षिकाओं के लिए कोई अभद्र बात नहीं की और आज […]
जयपुर। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक संघ से जुड़ी महिला शिक्षिकाएं गुरुवार को जोधपुर दौरे पर गए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का विरोध करने पहुंची थीं, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने महिला शिक्षिकाओं के लिए कोई अभद्र बात नहीं की और आज एक बार फिर वे शिक्षकों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आए। बारां पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उनके बयान का विरोध करने वाले शिक्षकों को बेवकूफ और मूर्ख बता दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि वह शिक्षक बेवकूफ हैं, जो मैंने कहा उसके विरोध में बोल रहे हैं।
मामले की शुरुआत हुई बुधवार को नीमकाथाना से जहां राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के लोकार्पण के लिए शिक्षा मंत्री पहुंचे थे। यहां दिए संबोधन में उन्होंने कहा कि कुछ बहनों यानी शिक्षिकाएं को देखता हूं कि वे अच्छे कपड़े नहीं पहनती हैं, पूरा शरीर दिखाकर स्कूल में जाती हैं। इसका हमारे बच्चों पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है। शिक्षक-शिक्षिकाओं को सोचना चाहिए कि हमें कैसा पहनावा पहनना चाहिए। जो इस तरह के कुसंस्कार दिखाते हैं, वे शिक्षक नहीं बच्चों के दुश्मन हैं।
उनके इस बयान के बाद से राज्य के शिक्षक संघ उनके विरोध में आ गए हैं। इस पर भी वे एक दिन अपने बयान से पीछे हटे तो दूसरे दिन फिर वही दोहराने लगे हैं। आज बारां में उन्होंने कहा कि हमारे परिवेश के अनुरूप कपड़े पहन कर नहीं आने से बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। जो इसको गलत मानते हैं, उनसे बड़ा मूर्ख कोई नहीं है।