जयपुर

Monsoon 2025: राजस्थान में मानसूनी बारिश का दिखा असर, 62 बांध लबालब, 409 से भी जल्द मिलेगी खुशखबरी

जल संसाधन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक अनुमानित सामान्य वर्षा 76.48 मिलीमीटर की तुलना में 167.24 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है।

2 min read
Jul 06, 2025
बीसलपुर बांध। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में मानसून की अच्छी बरसात का दौर जारी है और इस बार प्रदेश के सभी जिलों में वर्षा हो चुकी है और अब तक सामान्य से 118.66 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई हैं। वहीं इस दौरान राज्य के 62 बांध लबालब हो चुके हैं, जबकि चार सौ से अधिक बांध आंशिक रुप से भर गए हैं।

ये भी पढ़ें

Jawai Dam: पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध में अभी तक हुई इतनी बारिश, जानिए अन्य बांधों का हाल

167.24 मिलीमीटर बरसात

जल संसाधन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक अनुमानित सामान्य वर्षा 76.48 मिलीमीटर की तुलना में 167.24 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। यह सामान्य से 118.66 प्रतिात ज्यादा है। गत वर्ष इस दौरान 84.13 मिलीमीटर बरसात हुई थी। इस बार अच्छी बरसात के कारण अब तक प्रदेश के 33 जिलों में असामान्य वर्षा हो चुकी है, जबकि पांच जिलों में सामान्य से अधिक और तीन जिलों में सामान्य वर्षा हुई है।

कई जगह असामान्य बरसात

जिन जिलों में अब तक असामान्य बरसात दर्ज की गई हैं, उनमें अजमेर, अलवर, बालोर, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरु, दौसा, डीग, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, डूंगरपुर, गंगानगर, जालोर, झालावाड़, झुझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक एवं उदयपुर शामिल है। इस दौरान सामान्य वर्षा वाले पांच जिलों में बाड़मेर, हनुमानगढ़, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़ एवं संलूबर शामिल है, जबकि बीकानेर, जैसलमेर एवं फलौदी में सामान्य बरसात हो चुकी है।

471 बांधों में पानी की अच्छी आवक

इस बार मानसून के समय से पहले आने एवं अच्छी बरसात का दौर जारी रहने से राज्य के छोटे बड़े 692 बांधों में 471 बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है, जिनमें 62 बांध लबालब हो चुके हैं, जबकि 409 बांध आंशिक रुप से भर गए हैं। इनमें 4.25 एमक्यूएम से अधिक क्षमता के 285 बांधों में अब तक 28 लबालब हो चुके हैं, जबकि 197 आंशिक रुप से भरे हैं। इसी तरह 4.25 एमक्यूएम एवं उससे कम क्षमता के 407 बांधों में अब तक 34 बांध पूर्ण रुप से भरे चुके हैं, जबकि 212 बांध आंशिक रुप से भर चुके है। हालांकि अभी भी 221 बांध खाली है।

बांधों का जलस्तर

इन बांधों का जलस्तर भराव क्षमता 12934.751 एमक्यूएम की तुलना में अब तक 7401.347 एमक्यूएम पहुंच गया है, जो भराव क्षमता का 57.22 प्रतिशत है। गत 15 जून को इन बांधों का जलस्तर 5645.274 एमक्यूएम था, जो भराव क्षमता का 43.64 प्रतिशत था। इस प्रकार गत 15 जून के बाद इन बांधों में 13.58 प्रतिशत पानी की आवक हो चुकी है। गत वर्ष छह जुलाई को इन बांधों का जलस्तर 4468.284 एमक्यूएम था जो भराव क्षमता का 34.54 प्रतिशत हैं और इस बार से 22.68 प्रतिशत कम था।

प्रदेश में इस बार प्रदेश के 22 प्रमुख एवं बड़े बांधों का जलस्तर उनकी भराव क्षमता का 70.18 हो चुका है, जबकि 4.25 एमक्यूएम एवं उससे कम क्षमता के 263 बांधों का जल स्तर 37.30 प्रतिशत एवं 4.25 एमक्यूएम से अधिक क्षमता के 407 बांधों का जल स्तर भराव क्षमता के मुकाबले 26.54 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है।

यह वीडियो भी देखें

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर, जयपुर संभाग एवं शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मध्यम से तेज एवं कहीं कहीं भारी बारिश होने तथा दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में छह जुलाई से कमी होने की संभावना है।

इसी तरह बीकानेर संभाग कुछ भागों में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी दो-तीन दिन होने की संभावना है। हालांकि जोधपुर संभाग के कुछ भागों में छह जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना हैं। बारां और झालावाड़ जिले में नौ जुलाई को अतिभारी वर्षा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Rain: गरजेंगे बादल, गिर सकती है बिजली, राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश की नई चेतावनी जारी

Also Read
View All

अगली खबर