Jaipur Murder Case: राजधानी जयपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जहां शराब की तलब ने एक आदमी को हत्यारा बना दिया। जानिए पूरा मामला
जयपुर। राजधानी जयपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ईंट से हमला कर बुजुर्ग की हत्या कर दी। पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। हत्या का यह मामला श्याम नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवादी ओमप्रकाश ने 21 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसका साला श्योपुरा सवाईमाधोपुर निवासी रामनाथ बदरवास रोड फुटपाथ पर रहता था। उसकी किसी व्यक्ति ने हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने फुटेज देखने के बाद सिकराय दौसा निवासी धर्म सिंह महावर (30) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात को शराब के नशे में 200 फीट बाइपास अजमेर रोड पर आया था। वहां सो रहे बुजुर्ग से पूछकर उसके पास ही सो गया। रात को जब तलब हुई तो बुजुर्ग से शराब के लिए पैसे मांगे तो उसने गाली देकर मना कर दिया। गुस्से में आकर उसने ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी और जेब से पैसे निकालकर शराब पीने चला गया।
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी धर्म सिंह महावर को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया और घटना के बारे में सारी सच्चाई बयां की। आरोपी की बात सुनकर पुलिस भी चौंक गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब पीने का आदी है।
यह भी पढ़ें: पति ने सिर पर गोली मारकर ली पत्नी की जान