7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagaur News: पति ने सिर पर गोली मारकर ली पत्नी की जान, घरेलू कलह में दिया वारदात को अंजाम

Nagaur News: पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक कलह चल रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification

नागौर

image

Alfiya Khan

Oct 27, 2024

Nagaur News: खींवसर। नागौर में पारिवारिक कलेश के चलते पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। महिला के सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई और फर्श पर खून फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

पुलिस के मुताबिक घटना जिले के भावंडा गांव में माणकपुर की सरहद की है। पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक कलह चल रही थी। माणकपुर गांव की सरहद में शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे गृह कलेश के चलते भाकरोद निवासी रईस नट(45) ने नशे में अपनी पत्नी पपुड़ी(40) को गोली मार दी। जिससे पत्नी पपुड़ी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

आरोपी परिवार सहित भावण्डा में महेन्द्रसिंह राजपुरोहित के ट्यूबवैल पर कृषि कार्य करता है। घटना के बाद ग्रामीणों ने भावण्डा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया।

वहीं आरोपी प​ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। भावण्डा थानाधिकारी मानवेन्द्र भाटी ने बताया कि मृतका के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। शव का रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तरीके से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज देकर बनवाया आधार और पैन कार्ड