जयपुर

स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बदला, ये रोल नम्बर वाले परीक्षार्थी होंगे प्रभावित

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से 17 नवंबर से 19 नवंबर तक स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Nov 15, 2024

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 17 नवम्बर से होने वाली स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा विभाग) की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बदला है। परीक्षा केन्द्र बदलने से 336 परीक्षार्थी प्रभावित हो रहे हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से 17 नवंबर से 19 नवंबर तक स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा।
जिसके तहत सामान्य ज्ञान एवं ऐच्छिक विषय हिन्दी की परीक्षा (परीक्षा दिनांक 17.11.2024 एवं 18.11.2024) के आयोजन के लिए जयपुर जिला मुख्यालय के एक परीक्षा केन्द्र को अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित किया गया है।

इनका बदला परीक्षा केन्द्र

आयोग के निर्देशानुसार रोल नंबर संख्या 2209249 से लेकर 2209584 तक के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया गया है। जिसके तहत ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल पब्लिक सैकेण्डरी स्कूल, रीको ओवर ब्रिज के पास, स्पर्श अस्पताल के सामने, सांगानेर के स्थान पर आर.सी. दूकीया इंटरनेशनल स्कूल, विंग-2, 24-30, सूरज नगर-1, मालपुरा गेट के पास, सांगानेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

परीक्षा केन्द्र का मोबाइल नम्बर भी हुआ जारी

इस परीक्षा केन्द्र का मोबाइल नंबर- 9571531067 है। इस नंबर पर संबंधित अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं। इस परीक्षा केन्द्र से संबंधित परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर नवीन प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

Published on:
15 Nov 2024 12:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर