जयपुर

राजस्थान में पहली बार इन जिलों में बैठेंगे DJ-CJM, हाईकोर्ट ने इनको यहां दिया चार्ज?

राजस्थान हाईकोर्ट ने इन जिलों में पहली बार जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डीजे) लगाए हैं। वहीं सभी नए जिलों में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) भी लगा दिए।

less than 1 minute read
Jun 11, 2025
फोटो- AI

Rajasthan Highcourt: राजस्थान हाईकोर्ट ने 7 नवगठित जिलों व बाड़मेर न्याय जिले में पहली बार जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डीजे) लगा दिए, वहीं सभी 8 नए जिलों में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) भी लगा दिए। इन जिलों में डीजे-सीजेएम पहली बार लगाए गए हैं, फिलहाल इनको अतिरिक्त चार्ज दिया है। बालोतरा नवगठित जिले में पहले से जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं, जिनका कार्यक्षेत्र अब बालोतरा जिले तक रहेगा।

रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी आदेश के अनुसार फलोदी के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपाल जानी को डीजे-फलोदी, डीडवाना के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार गजरा को डीजे-डीडवाना, किशनगढ़बास के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्रम-2 जगदीश प्रसाद मीना को डीजे-खैरथल, ब्यावर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्रम-3 विजय प्रकाश सोनी को डीजे-ब्यावर, बाड़मेर मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह मालावत को डीजे-बाड़मेर, डीग में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरोज मीना को डीजे-डीग, कोटपूतली अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्रम-1 राजेश कुमार को डीजे-कोटपूतली, सलूम्बर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय सिंह महावर को डीजे-सलूम्बर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

इसी तरह फलोदी के एडिशनल चीफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रम-2 भारती पंवार को सीजेएम-फलोदी, डीडवाना के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीर सिंह चारण को सीजेएम-डीडवाना, किशनगढ़बास के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-1 रणवीर सिंह को सीजेएम-खैरथल, ब्यावर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-1 प्रवीण चौहान को सीजेएम-ब्यावर, बालोतरा के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-1 रामचंद्र चौहान को सीजेएम बालोतरा, डीग अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनीता चौधरी को सीजेएम-डीग, कोटपूतली के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-2 अजय कुमार बिश्नोई को सीजेएम-कोटपूतली, सलूम्बर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति पुरी को सीजेएम-सलूम्बर का चार्ज दिया गया है।

Updated on:
11 Jun 2025 07:44 am
Published on:
11 Jun 2025 07:43 am
Also Read
View All

अगली खबर