जयपुर

Forest Guard Exam 2020: दोस्त के कमरे पर मंगवाया पेपर, 5-5 लाख रुपए में बेचा; गर्लफ्रेंड को भी दिया

वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Mar 17, 2025
पेपर लीक के तीन आरोपी गिरफ्तार

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों को और गिरफ्तार किया है। 25 हजार का इनामी आरोपी हीराराम उर्फ हरीश सारण ने एसओजी की पूछताछ में तीनों के बारे में जानकारी दी। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि बाड़मेर के गुड़ामलानी स्थित बांटा निवासी कंवराराम जाट, गुड़ामलानी निवासी सांवलाराम जाट व जालौर के भीनमाल निवासी रमेश कुमार जाणी को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि कंवराराम ने उदयपुर पुलिस लाइन के पीछे स्थित कॉलोनी में सांवलाराम के किराए के लिए मकान पर वन रक्षक भर्ती परीक्षा का 13 नवंबर 2022 को दोनों पारियों का सॉल्वड लीक पेपर प्राप्त किया। यह पेपर मुख्य आरोपी झबराराम जाट के मोबाइल से मिला था। बाद में प्रिंटर मंगवाकर पेपर का प्रिंट निकाला और हैंडलर्स के जरिए अभ्यर्थियों को 5-5 लाख रुपए में पढ़ाया। आरोपी सांवलाराम ने उदयपुर के केंद्र पर परीक्षा दी और गर्लफ्रेंड शारदा मीणा को भी द्वितीय पारी का पेपर पढ़ाकर परीक्षा दिलवाई।

एडीजी सिंह ने बताया कि आरोपी रमेश कुमार जाणी पहले पकड़े गए आरोपी हीराराम का भांजा है, जो शराब व बायोडीजल की तस्करी करता है। आरोपी रमेश ने पेपर पढ़ाने के बाद हीराराम के मोबाइल को उदयपुर में सांवलाराम के भाई की दुकान पर और फिर जोधपुर में दोस्त के घर पर रखवाया था। वहीं हीराराम की कार को भी साथ ले गया था।

20 मार्च तक रिमांड पर आरोपी

गिरतार तीनों आरोपियों ने उदयपुर व राजसमंद के परीक्षा केद्रों पर 15 अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 की दोनों पारियों का सॉल्वड लीक पेपर पढ़ाया था। तीनों आरोपी 20 मार्च तक एसओजी की रिमांड पर हैं। अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Updated on:
17 Mar 2025 07:29 am
Published on:
17 Mar 2025 07:23 am
Also Read
View All

अगली खबर