12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Madan Dilawar: कोटा में एक्शन मोड में नजर आए मंत्री मदन दिलावर, ऑन द स्पॉट अन्नपूर्णा रसोई को किया निरस्त

Kota News: मंत्री मदन दिलावर ने जिला कलक्टर कोटा को फोन कर बंधा गांव की अन्नपूर्णा रसोई को निरस्त करने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rakesh Mishra

Mar 16, 2025

Madan Dilawar

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज दूसरे दिन भी अपने विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्डो में होली मिलन के लिए निकले और इस दौरान उन्होंने बंधा गांव की अन्नपूर्णा रसोई को अनियमितता की शिकायत मिलने पर निरस्त करने के आदेश दिए।

ग्रामीणों ने की थी शिकायत

दिलावर कोटा में वार्ड संख्या आठ में धरमपुरा में भील बस्ती में होली मिलन के बाद बंधा गांव पहुंचे, जहां होली मिलन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें गांव की अन्नपूर्णा रसोई में अनियमितता की शिकायत की। ग्रामीणों का कहना था कि संचालक भोजन के अतिरिक्त पैसे ले रहा है।

लिए जाते थे अतिरिक्त रुपए

इस पर मंत्री ने संचालक प्रशांत को बुलाकर पूछा तो उसने बताया कि आठ रुपए में पांच रोटी और सब्जी देता है और अतिरिक्त भोजन मांगने पर दूसरा कूपन दस रुपए का कटवाना पड़ता है। इस पर दिलावर ने पूछा कि किसके कहने पर दस रुपए ले रहे हो, तब संचालक ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई पंकज विजयवर्गीय के नाम आवंटित है। उसने प्रशांत को पेटी पर दे रखी है। उसने ही पांच रोटी के बाद 10 रुपए लेने का बोल रखा है।

मंत्री ने लगाई फटकार

इस पर दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को सस्ता भोजन करने के लिए आठ रुपए में भरपेट भोजन की योजना लेकर आई है और तुम लोग गरीबों के हक पर भी डकैती डाल रहे हो। सरकार ने 30 रुपए तय किए हैं, जिसने 600 ग्राम भोजन का प्रावधान है। आठ रुपए कूपन के लेने हैं और 22 रुपए सरकार दे रही है। फिर भी गरीबों से दस रुपए लेकर लूट रहे हो।

यह वीडियो भी देखें

इसके बाद मंत्री ने जिला कलक्टर कोटा को फोन कर बंधा गांव की अन्नपूर्णा रसोई को निरस्त करने के निर्देश दिए। दिलावर गांव के लोगों से होली मिलन समारोह में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इससे पहले मंत्री ने कोटा जिले की तीन ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया और इनमें गंदगी के ढेर देखकर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि तीनों ही ग्राम पंचायत के सरपंचों, ग्राम विकास अधिकारियों की जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- स्कूल प्रशासन ने रंग लाने से छात्रों को किया मना तो हो गया विवाद, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कही ये बात…