जयपुर

पूर्व सीएम गहलोत ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी की बजाए एक पार्टी के पक्ष में खड़ा

Ashok Gehlot : गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

less than 1 minute read
May 13, 2024

जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से वोटिंग के फाइनल आंकड़े जारी करने में देरी को लेकर सहयोगी दलों को लिखे गए पत्र पर जहां केंद्रीय चुनाव आयोग ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है तो वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की ओर से इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों को लिखे गए पत्र पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया पूरी तरह से अनुचित और अनचाही है। खरगे की ओर से उठाए गए जायज सवालों पर चुनाव आयोग के इस पत्र की भाषा एक संवैधानिक संस्था से ज्यादा राजनीतिक दल की लग रही है। चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी से काम करने की बजाए इस चुनाव में एक पार्टी के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है जो आमजन के मन में शंकाएं पैदा कर रहा है। चुनाव आयोग की छवि के लिए भी उचित नहीं है। गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग पार्टियों के बीच हो रहे आंतरिक वार्तालाप पर तो प्रतिक्रिया दे रहा है लेकिन विपक्षी दलों की ओर से दी गई शिकायतों पर संज्ञान नहीं ले रहा है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी 20 से अधिक शिकायतें दर्ज करवाई हैं पर उन पर नोटिस तक जारी नहीं किए गए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर