जयपुर

राजस्थान में लगातार चार दिनों की छुट्टियां, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

Rajasthan Holidays in March : मार्च महीने में सरकारी कर्मचारियों को छुट्टियों को लेकर मौजा-ही-मौजा होने वाला है। इस माह में लगातार चार दिनों तक छुट्टी रहने वाली है।

less than 1 minute read
Mar 04, 2025
6-7-8 जून की छुट्टियों का ऐलान (Photo-Patrika)

Rajasthan Holidays in March : जयपुर। मार्च महीने में सरकारी कर्मचारियों को छुट्टियों को लेकर मौजा-ही-मौजा होने वाला है। इस माह में लगातार चार दिनों तक छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। अगर आप मार्च में घूमने का प्लान बना रहे हैं या कोई बैंक का काम करना चाहते हैं तो इन छुट्टियों का ध्यान रख सकते हैं। समय रहते अपने काम निपटा लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।

इस बार होली का त्योहार होगा खास

इस बार होली का त्योहार खास होने वाला है, क्योंकि लगातार चार दिन की छुट्टी रहने वाली है। यह छुट्टी 13 मार्च (गुरुवार) को होलिका दहन, 14 मार्च (शुक्रवार) को धुलंडी, 15 मार्च (शनिवार) और 16 मार्च (रविवार) के साप्ताहिक अवकाश के कारण मिलेगी। इन छुट्टियों का सीधा असर पर्यटन, बाजार और होली उत्सवों पर देखने को मिलेगा।
होली के त्योहारी सीजन में बाजारों में खरीदारी का उत्साह चरम पर होगा। रंग, गुलाल, पिचकारी, मिठाई, गुजिया, ड्राई फ्रूट्स और नए कपड़ों की खरीदारी में उछाल आने की संभावना है।

मार्च माह में 14 दिन रहेगी छुट्टी

मार्च का महीना सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। इस माह करीब चौदह दिन की छुट्टियां रहेंगी। सरकारी कार्यालय अधिकतर समय बंद रहेंगे। जनता के कार्य अटकेंगे। समय रहते अपने काम निपटा लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। त्योहारों का आनंद लेकर अपनी छुट्टियों का पूरा फायदा उठा सकते हैं। यह समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताने का अच्छा मौका है।

मार्च में छुट्टी
1-मार्च शनिवार
2-मार्च रविवार
8-मार्च शनिवार
9-मार्च रविवार
13-मार्च होली
14-मार्च धूलंडी
15-शनिवार
16-रविवार
22-शनिवार
23-रविवार
28-जमातुलविदा एच्छिक
29-शनिवार
30-चेटीचंड व रविवार
31-ईद चांद से
(विभाग वाले गजट से मिलान करें)

Updated on:
04 Mar 2025 02:36 pm
Published on:
04 Mar 2025 02:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर