Agriculture Trainee Recruitment Exam Cheating: एफएसएल टीम ने वैदिक कॉलेज और द लॉरेंस स्कूल में कंप्यूटरों की जांच की।
जयपुर। नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की एग्रीकल्चर ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल करवाने के मामले में एफएसएल ने मानसरोवर स्थित दो परीक्षा सेंटरों की जांच की। एफएसएल टीम ने वैदिक कॉलेज और द लॉरेंस स्कूल में कंप्यूटरों की जांच की।
इससे पहले, प्रताप नगर स्थित टैगोर भारती स्कूल की जांच की गई थी। अब भी जेएनएम नर्सिंग कॉलेज, हैरिटेज वायुना स्कूल और आइटी इन्फ्रा सेंटर की जांच बाकी है। हरियाणा निवासी परमजीत व जोगेन्द्र मोबाइल बंद कर भूमिगत हो गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि, झुंझुनूं पुलिस की मदद से अभ्यर्थी दीपक ख्यालिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर प्राप्त किया। मामले में अब तक 15 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।