जयपुर

पोषाहार पकाते वक्त सिलेंडर में लगी आग, स्कूल में मची अफरा-तफरी, कई दिनों से लीकेज हो रही थी गैस

Fire After Gas Cylinder Leak In Govt School: आग के बाद स्कूल के बरामदे में पोषाहार खा रहे विद्यार्थी भी खाने की प्लेट छोड़ कर बाहर भाग गए। ऐसे में विद्यालय में बड़ा हादसा टल गया। विद्यालय में आग बुझाने के लिए भी संसाधन मौजूद नहीं था।

2 min read
Feb 25, 2025

Rajasthan News: जमवारामगढ़ ब्लॉक के जयचंदपुरा पीईईओ अधीनस्थ भोजपुरा गांव के राउप्रावि में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। विद्यालय में दो महिला कुक पोषाहार पका रही थी, चूल्हे के पास गैस लीकेज होने से अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। महिला कुक के चिल्लाने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया। इस दौरान वहां करीब 120 बच्चों को आनन-फानन में विद्यालय परिसर के बाहर निकाला। सूचना पर सरपंच हरिनारायण यादव, ग्राम विकास अधिकारी राधा रानी, वार्डपंच लल्लूराम शर्मा मौके पर पहुंचे। घटना के बाद विद्यालय पहुंचे पोषाहार प्रभारी ने चूल्हे की मरम्मत करवाई।

महिला कुक आशा देवी व नीतू ने बताया कि गैस चूल्हे का पाइप क्षतिग्रस्त होने की सूचना विद्यालय प्रशासन को दे दी थी, लेकिन उसे बदला नहीं गया। पाइप खराब होने से कई बार गैस भी लीकेज हो रही थी। इसके चलते सोमवार को खाना पकाते समय अचानक आग लग गई।

आग के बाद स्कूल के बरामदे में पोषाहार खा रहे विद्यार्थी भी खाने की प्लेट छोड़ कर बाहर भाग गए। ऐसे में विद्यालय में बड़ा हादसा टल गया। विद्यालय में आग बुझाने के लिए भी संसाधन मौजूद नहीं था।

पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने सरपंच को घेरा

भोजपुरा गांव स्थित राउप्रावि में आग लगने की सूचना के बाद पहुंचे जयचंदपुरा सरपंच हरिनारायण यादव व ग्राम विकास अधिकारी राधा रानी की कार को ग्रामीणों ने रोक लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने गांव में पिछले कई माह से व्याप्त पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने पर खरी खोटी सुनाई। जिस पर सरपंच ग्राम पंचायत के पास समस्या का समाधान नहीं होने की बात कह कर मौके से चले गए।

विद्यालय में आग लगने की जानकारी नहीं है। पीईईओ से जानकारी लेती हूं।

अनिता शर्मा, सीबीईओ, जमवारामगढ़

स्कूल में पोषाहार पकाते समय आग लगना गंभीर घटना है। मामले की जांच करवाई जाएगी। वहीं उपखण्ड के अन्य विद्यालयों में भी पोषाहार व्यवस्था की जानकारी ली जाएगी।

ललित मीणा, एसडीओ, जमवारामगढ़

Published on:
25 Feb 2025 02:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर