जयपुर

Jaipur News: जयपुरवासियों को मिलेगी बड़ी राहत, पाइप लाइन से रसोई तक पहुंचेगी गैस; यहां लाइन बिछना शुरू

जयपुर शहर में एक साल में पाइप के जरिये रसोई तक पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) का दायरा बढ़ने वाला है।

less than 1 minute read
Nov 16, 2025
पीएनजी पाइप लाइन। पत्रिका फाइल फोटो

जयपुर शहर में एक साल में पाइप के जरिये रसोई तक पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) का दायरा बढ़ने वाला है। पाइप के जरिये रसोई तक गैस सप्लाई कर रही कंपनी अभी तक मानसरोवर, झोटवाड़ा जैसे बाहरी इलाकों में गैस सप्लाई कर रही थी। लेकिन अब जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद जयपुर शहर में भी कंपनी ने पाइप लाइन बिछाना शुरू कर दिया है।

कंपनी ने अजमेर पुलिया के पास हथरोई चौक से जेएलएन मार्ग पर ट्रंक लाइन बिछाना शुरू कर दिया है। पाइप के जरिये रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए 25 हजार से ज्यादा आवेदन कंपनी को मिल चुके हैं। पीएनजी गैस हल्की होने से ज्वलनशील नहीं होती।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सुरंग बनाकर IOCL पाइपलाइन से चुराया ऑयल, टैंकरों के जरिए बेचा; SOG ने बेंगलुरु से पकड़ा 8वां आरोपी

ऐसे में लीकेज होने पर भी ब्लास्ट का खतरा नहीं होता। क्योंकि हल्की होने के कारण यह हवा में उड़ जाती है। पीएनजी गैस के प्रतिदिन के उपभोग की जानकारी रसोई में लगे मीटर से उपभोक्ता को होती है और उपभोग का बिल मोबाइल पर मिलता है। वहीं हर महीने सिलेंडर की बुकिंग का झंझट भी नहीं है।

अभी 12 हजार से ज्यादा उपभोक्ता

पाइप्ड नेचुरल गैस सेवा प्रदाता कंपनी के अनुसार मानसरोवर व झोटवाड़ा में 12 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं। यहां गैस जोबनेर से सप्लाई की जाती है और बिंदायका में सीएनजी व पीएनजी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट स्थापित किया गया है।

ये भी पढ़ें

Jaipur News: जयपुरवासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, यहां बनेगा नया अंडरपास

Also Read
View All

अगली खबर